mahakumb

फराह खान ने शेयर किया 'सिकंदर' के गाने ज़ोहरा जबीन के मेकिंग से जुड़ा अपना अनुभव

Updated: 07 Mar, 2025 01:53 PM

farah khan shared her experience of making the song zohra jabeen from sikandar

जब साजिद नाडियाडवाला जैसे बड़े प्रोड्यूसर, जो धमाकेदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, फराह खान के साथ टीमअप करते हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब साजिद नाडियाडवाला जैसे बड़े प्रोड्यूसर, जो धमाकेदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, फराह खान के साथ टीमअप करते हैं, तो कुछ तूफानी होना ही है। अब इस जबरदस्त जोड़ी के साथ जब सलमान खान का स्वैग और रश्मिका मंदाना की मासूमियत जुड़ेगी, तो ज़ोहरा जबीन एक ताबड़तोड़ सिनेमाई तड़का बनकर सामने आएगी। इस तरह से सिकंदर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट का ऐसा धमाका होने वाला है, जिसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेताब हैं।

फराह खान ने ज़ोहरा जबीन के बनने को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "सलमान और साजिद, दोनों के साथ मेरा बहुत पुराना और गहरा नाता है। एक बचपन का दोस्त है और दूसरा भाई जैसा! मैंने इन दोनों के साथ कई गाने किए हैं, लेकिन ज़ोहरा जबीन मेरे लिए बेहद खास रहा। मुझे पहले से ही पता था कि ये गाना सुपरहिट होगा, और सालों बाद सलमान को कोरियोग्राफ करना अपने आप में बहुत मज़ेदार था। वहीं, रश्मिका के साथ पहली बार काम करना भी शानदार रहा। वह बहुत ही सहज और मेहनती हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार था।"

फराह खान ने एक बार फिर अपने खास अंदाज में जादू बिखेरा है, जहां उन्होंने सलमान खान और रश्मिका मंदाना की बेहतरीन केमिस्ट्री को शानदार तरीके से पेश किया है। गाने की स्मूद कोरियोग्राफी और दोनों कलाकारों की दमदार एनर्जी ने इसे फैंस का फेवरेट बना दिया है। हाई-वोल्टेज डांस मूव्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से दर्शक ज़ोहरा जबीन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

गाने की सफलता सिर्फ इसकी दमदार धुन की वजह से नहीं, बल्कि सलमान और रश्मिका की शानदार केमिस्ट्री ने भी इसे खास बना दिया है। सलमान खान ईद 2025 पर फिल्म 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी और ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और बड़े सरप्राइज से भरपूर होगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!