Fateh Review: साइबर क्राइम की काली दुनिया को उजागर करती है फतेह, सोनू सूद का खूंखार एक्शन

Updated: 10 Jan, 2025 02:03 PM

fateh review in hindi

यहां पढ़ें फतेह का रिव्यू

फिल्म: फतेह (Fateh)
स्टारकास्ट: सोनू सूद (Sonu Sood), जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez), विजय राज (Vijay Raj), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) आदि
निर्देशन: सोनू सूद (Sonu Sood)
रेटिंग: 4*

सोनू सूद की मोस्ट अवेटेड फिल्म आज यानि 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सोनू सूद जबरतस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद के अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फतेह का निर्देशन सोनू सूद ने खुद किया है। आइए जानते हैं सोनू सूद की ये इमोशन और एक्शन से भरपूर फिल्म।

कहानी
फिल्म फतेह की कहानी साइबर क्राइम की काली दुनिया पर आधारित है। एक रिटायर्ड स्पेशल ऑप्स ऑफिसर फतेह (सोनू सूद) जो पंजाब के एक छोटे से गांव मोगा में साधारण जीवन जी रहा है। लेकिन उसकी  जिदंगी तब एक बार फिर बदल जाती है जब उसके गांव की एक मासूम लड़की साइबर क्राइम का शिकार हो जाती है। उसे बचाने के लिए फतेह को एक बार फिर उस दुनिया में वापस मुड़ना पड़ता है जिसे वह पीछे छोड़ आता है, इस लड़ाई में एथिकल हैकर खुशी शर्मा (जैकलीन फर्नांडिस) उसका साथ देती है। अब फतेह साइबर क्राइम की भयानक दुनिया से क्या अपनी बहन को बचा पाएगा ये देखना बेहद दिलचस्प होगा जिसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

अभिनय
अभिनय की बात करें तो सोनू सूद फिल्म में बेहतरीन लगे हैं।  फतेह के किरदार में सोनू ने जान डाल दी है। इमोशन, एक्शन पर एक्टर की मजबूत पकड़ है।जो दर्शकों को पूरी फिल्म के दौरान जोड़कर रखता है। जैकलीन फर्नांडिस ने खुशी के किरदार में अपनी भूमिका को ईमानदारी से निभाया है। बात अगर फिल्म के खलनायकों की करें तो फिल्म में विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज अभिनेताओ  ने जबरदस्त काम किया है जो फिल्म को और भी रोमांचक बनाते हैं। दोनों अपने-अपने किरदारों में गहराई लाते हैं जो आपको फिल्म से बांधे रखेगा। जबकि दिब्येंदु भट्टाचार्य और प्रकाश बेलावादी जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स ने फिल्म में दमदार प्रभाव डाला है।  

निर्देशन
सोनू सूद ने इस फिल्म के निर्देशन में बेहतरीन काम किया है। एक्शन और इमोशन के बीच उन्होंने संतुलन बनाने में सफलता पाई है। खासकर एक्शन सीन में उनका कमांड बेहद मजबूत है। फिल्म में इतना खूंखार एक्शन है जो अब तक आई एक्शन फिल्मों को पीछे छोड़ता है। फिल्म के हर एक्शन सीन में गहराई और इंटेंसिटी है, जो दर्शकों को आकर्षित करती है। फिल्म का पहला हाफ थोड़ा धीमा लगता है लेकिन सेकेंड हाफ में पूरी फिल्म दर्शकों को अपनी पकड़ में ले लेती है। अगर आप एक्शन के शौकिन हैं तो "फतेह" आपके लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है।

म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक भी अच्छा है। फिल्म में विशाल मिश्रा, अरिजीत सिंह, बी प्राक, सहित जुबिन नौटियाल और यो यो हनी सिंह के गानों का तड़का है। बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर टाइटल ट्रैक तक फिल्म को और प्रभावी बनाते हैं

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!