Updated: 10 Jan, 2025 03:44 PM
फिल्म : गेम चेंजर (Game changer)
स्टारकास्ट : राम चरण (Ram Charan) , कियारा आडवाणी
(Kiara Advani) , सुनील (Sunil), वेनेला किशोर (Vennela Kishore),ब्रह्मानंद (Brahmanand) और रघु बाबू (Raghu Babu)
निर्देशक : एस . शंकर (S . Shankar)
रेटिंग्स : 4 स्टार
Game changer: भारत में नेताओं की दादागिरी और उनके द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार सुर्ख़ियों में रहता है। यही वो नस है जो दक्षिण के फिल्ममेकर्स ने कस कर पकड़ी हुई है और समय समय पर इसी विषय पर फिल्में लाते रहते हैं। ये ऐसी फिल्में हैं जो दर्शकों को खूब भाती हैं और ऐसे नेताओं को भी सुधरने का एक सख्त सन्देश देती हैं। शिवाजी द बॉस और अपरिचित इस कतार में सबसे ऊपर हैं जिन्होंने न सिर्फ विशेष रीजन में बल्कि पूरे भारत में सफलता के रिकॉर्ड तोड़ डाले। इन फिल्मों की खास बात यह भी है इनकी कहानी तो सशक्त होती ही है, साथ ही एक्शन, रोमांस , ट्रेजेडी, इमोशन और थ्रिल का भी तड़का लगाकर सम्पूर्ण पारिवारिक मनोरंजन फिल्म भी बनाया जाता है। ऐसी ही एक फिल्म 'गेम चेंजर ' 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसमें राम चरण (ट्रिपल रोल) और किआरा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है।
कहानी
कहानी आंध्र प्रदेश की है जहां अप्पन्ना (राम चरण ) अपनी पत्नी पार्वती (अंजलि ) और दो बेटों के साथ रहते हैं। अप्पन्ना चाहते हैं कि उनका देश भ्रष्टाचार मुक्त हो और उनका एक बेटा कलेक्टर राम नंदन (आईएएस ) यह सपना साकार करने में जुटा है। लेकिन राम नंदन का सामना होता है मुख्यमंत्री बोब्बिली मोपीदेवी (एस. जयसूर्या) से जो भ्रष्ट है, और उसके इस भ्रष्टाचार में उसका सहयोग कर रहा है अप्पन्ना का दूसरा बेटा और रामनंदन का भाई पुलिस ऑफिसर एच चरण (आईपीएस )। अब रामनंदन के सामने दो चुनौतियां हैं एक तो भर्ष्टाचारी मुख्यमंत्री और दूसरा उसका भाई जो पुलिस में है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस लड़ाई में क्या राम नंदन अपने पिता का सपना पूरा कर पता है, क्या वह अपने भाई के विरुद्ध धरम संकट की लड़ाई जीत पता है , और उसे इस लड़ाई में क्या क्या कुर्बान करना पड़ता है यह सब आपको फिल्म देखने पर पता चलेगा।
एक्टिंग
फिल्म में राम चरण ट्रिपल रोल में दिखाई देंगे, तीनों ही किरदारों को रामचरण ने बखूबी निभाया है चाहे वह समाजसेवी अप्पन्ना हो , चाहे कलेक्टर रामनंदन या फिर पुलिस ऑफिसर एस चरण। तीनों ही किरदारों की डायलॉग डिलीवरी हाव- भाव, रामचरण ने शानदार ढंग से व्यक्त किये हैं। फिल्म में किआरा अडवाणी एक ताजगी का झोंका लेकर आती हैं, वे दिखने में तो खूबसूरत लगी ही हैं साथ ही उन्होंने एक्टिंग भी कमाल की है। फिल्म में सुनील, वेनेला किशोर ,बरह्मनन्दन, रघु बाबू ने भी अपनी कॉमेडी सी दर्शकों को गुदगुदाया हैं। अंजलि, पी समुथिरकनी, जयराम, श्रीकांत और श्रीनिवास रेड्डी ने भी अहम किरदार निभाए हैं और इन्होने अपने अपने किरदारों के साथ फिल्म को पूरी तरह से सपोर्ट किया है।
डायरेक्शन
फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है, हालांकि उनकी यह पहली तेलगु फिल्म है लेकिन फिल्म की बारीकियां देखकर लगता है कि यह फिल्म एक माहिर निर्देशक के मार्गदर्शन में बानी है। फिल्म की सशक्त कहानी का स्क्रीनप्ले काफी खूबसूरत है, एडिटिंग सटीक है, कहीं भी बोर करने वाले सीन नहीं हैं, फिल्म की रफ़्तार भी बिलकुल सही है न ज्यादा धीमी न ज्यादा तेज। हर एक्टर से शानदार काम लिए गया है। वीऍफ़एक्स कमाल के हैं, जो सीन को बिलकुल यथार्थ बनाते हैं। फिल्म में फोटोग्राफी भी कमाल की है और आउटडोर के सीन काफी खूबसूरत लगते हैं।
कुल मिलाकर कहा जाये तो यह फिल्म हर उस दर्शक के लिए है जिसे एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, ट्रेजेडी, ड्रामा और थ्रिल सस्पेंस हैं। संक्षेप में कहें तो यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है।