Updated: 15 Dec, 2024 03:14 PM
RRR की अपार सफलता के बाद अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके ग्लोबल स्टार राम चरण अब अपनी आगामी पैन-इंडिया एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा गेम चेंजर के साथ दर्शकों को फिर से मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।
नई दिल्ली। RRR की अपार सफलता के बाद अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके ग्लोबल स्टार राम चरण अब अपनी आगामी पैन-इंडिया एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा गेम चेंजर के साथ दर्शकों को फिर से मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। निर्देशक शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी और इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं।
गेम चेंजर को 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है, और इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है। यूके में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जहां कैम्ब्रिज के लाइट सिनेमा जैसी चुनिंदा सिनेमाघरों में पहले ही शो बिक चुके हैं। सिनेवर्ल्ड और ओडियन सिनेमा जैसे प्रमुख चेन में भी प्री-बुकिंग के आंकड़े शानदार हैं, जो फिल्म की जबरदस्त हाइप को दर्शाते हैं।
दुनिया भर में बढ़ती मांग को देखते हुए, टीम एक महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय प्रचार अभियान चला रही है। राम चरण यूएसए में अपने फैंस से मुलाकात करेंगे, इसके बाद कुछ और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां भी होंगी।
राम चरण की विशाल ग्लोबल फॉलोइंग, शंकर की मास्टरफुल स्टोरीटेलिंग और गेम चेंजर के चारों ओर घेरा हाइप इसे भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव और पहुंच को नया आयाम देने के लिए तैयार है।