mahakumb

Review: गुरु रंधावा और सई मांजरेकर की 'कुछ खट्टा हो जाए' देखने जा रहे हैं, तो पहले पढ़ें ये Review

Updated: 16 Feb, 2024 01:09 PM

guru randhawa debut movie kuch khattaa ho jaay review in hindi

गुरु रंधावा की मूवी 'कुछ खट्टा हो जाए' की कहानी हीर चावला की है। गुरु इस फिल्म में हीर चावला का रोल प्ले कर रहे हैं। हीर आगरा के एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है। उनका स्वीट्स (मिठाई) का फैमिली बिजनेस है, घर वाले चाहते हैं कि उनका बेटा IAS बने।

फिल्म- कुछ खट्टा हो जाए  (Kuch Khattaa Ho Jaay) 
निर्देशक- जी अशोक  (G.Ashok)
स्टारकास्ट - गुरु रंधावा (Guru Randhawa), साई मांजरेकर (Saiee M Manjrekar), अनुपम खेर (Anupam Kher) 
रेटिंग- 3*/5

Kuch Khattaa Ho Jaay:  गुरु रंधावा कमाल के सिंगर हैं इसमें कोई शक नही है। गुरू पंजाबी इंडस्ट्री के काफी स्मार्ट और हैंडसम गायक हैं, लेकिन गुरु रंधावा फिल्म में कुछ खास दम नहीं दिखा पाए। 'कुछ खट्टा हो जाए' से उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया है, ऐसे में इस फिल्म के लिए उनके फैंस पहले काफी एक्साइटिड है। लेकिन शायद वो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाएंगे। दरअसल, गुरू ने पंजाबी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत ना करके हिंदी फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। अब ऐसे में देखना ये है कि क्या ये मूवी उनके करियर में चार चांद लगाने में मददगार साबित होगी?

 

 

कहानी
गुरु रंधावा की मूवी 'कुछ खट्टा हो जाए' की कहानी हीर चावला की है। गुरु इस फिल्म में हीर चावला को रोल प्ले कर रहे हैं। हीर आगरा के एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है। उनका स्वीट्स (मिठाई) का फैमिली बिजनेस है, घर वाले चाहते हैं कि उनका बेटा IAS बने। लेकिन हीर का और उसकी जिंदगी का एकमात्र उद्देश्य इरा (सई मांजरेकर) से प्यार करना है। इरा IAS का एग्जाम पास कर देश की सेवा करना चाहती है, लेकिन हालात  ऐसे हो जाते हैं कि हीर और इरा को अपना सपना पूरा करने से पहले शादी करनी पड़ती है। शादी के बाद जल्द ही, बच्चा पैदा करने का प्रेशर शुरू हो जाता है और कपल परिवार से झूठ बोलता है कि इरा गर्भवती है। अब आगे क्या होता है, यह बाकी कहानी है...

 

गुरु रंधावा कमाल के सिंगर हैं इसमें कोई शक नही है। गुरू पंजाबी इंडस्ट्री के काफी स्मार्ट और हैंडसम गायक हैं, लेकिन गुरु रंधावा फिल्म में कुछ खास दम नहीं दिखा पाए। 'कुछ खट्टा हो जाए' से उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया है, ऐसे में इस फिल्म के लिए उनके फैंस पहले काफी एक्साइटिड है। लेकिन शायद वो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाएंगे। दरअसल, गुरू ने पंजाबी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत ना करके हिंदी फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। अब ऐसे में देखना ये है कि क्या ये मूवी उनके करियर में चार चांद लगाने में मददगार साबित होगी?

 

कहानी
गुरु रंधावा की मूवी 'कुछ खट्टा हो जाए' की कहानी हीर चावला की है। गुरु इस फिल्म में हीर चावला को रोल प्ले कर रहे हैं। हीर आगरा के एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है। उनका स्वीट्स (मिठाई) का फैमिली बिजनेस है, घर वाले चाहते हैं कि उनका बेटा IAS बने। लेकिन हीर का और उसकी जिंदगी का एकमात्र उद्देश्य इरा (सई मांजरेकर) से प्यार करना है। इरा IAS का एग्जाम पास कर देश की सेवा करना चाहती है, लेकिन हालात  ऐसे हो जाते हैं कि हीर और इरा को अपना सपना पूरा करने से पहले शादी करनी पड़ती है। शादी के बाद जल्द ही, बच्चा पैदा करने का प्रेशर शुरू हो जाता है और कपल परिवार से झूठ बोलता है कि इरा गर्भवती है। अब आगे क्या होता है, यह बाकी कहानी है...

एक्टिंग
गुरू रंधावा की एक्टिंग कुछ खास नहीं है। उनके डायलॉग भी कुछ ज्यादा अच्छे नहीं है। इसमें कोई शक नहीं है कि वो बढ़िया सिंगर हैं इसलिए वो एक्टिंग के बजाए सिंगिंग ही अच्छे से कर सकते हैं। अनुपम खेर की इस मूवी की कहानी समझ से परे है।  इस फिल्म में बाकी के लोग भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है। सई मांजरेकर की एक्टिंग काफी अच्छी है, लेकिन कहानी अच्छी ना होने वजह से इनको भी ये खामियाजा भुगतना पड़ेगा। फिल्म की डबिंग और एडिटिंग भी बेहद खराब है।

डायरेक्शन
'कुछ खट्टा हो जाए' फिल्म को अशोक जी ने डायरेक्ट किया है और शायद वही इस फिल्म के सबसे बड़े विलेन हैं। इस फिल्म में वो जान नहीं डाल पाए। फिल्म की कहानी को अशोक जी ने काफी कैज्युअल तरीके से दिखाया है, जिसमें कोई सस्पेंस वगैरह नहीं है। मूवी में आगे क्या होगा कोई भी आसानी से बता सकता है। 

 


 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!