Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 21 Dec, 2024 03:43 PM
गोविंदा ने गायकी अपनी मां से ही सीखी। यह बात तो सभी जानते हैं कि एक्टर अपनी मां के काफी करीब थे और उनका कहना कभी नहीं टालते थे।
मुंबई। गोविंदा के 61वे बर्थडे पर फैंस उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं। बीते कुछ दिन पहले एक्टर के साथ एक हादसा भी हुआ था जिसके बाद से उनके चाहने वाले उनके इस जन्मदिन पर गोविंदा के लिए खूब शुभकामनाएं भेज रहे हैं। ये बात तो सभी जानते है की गोविंदा ने बॉलीवुड में कॉमेडी रोल और अपने डांस के जरिए एक खास जगह बनाई है। गोविंदा जैसा दूसरा कोई एक्टर आज तक इंडस्ट्री में नजर नहीं आया। 16 दिसम्बर 1963 में पैदा हुए गोविंदा आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर के मां-बाप भी एक्टिंग में माहिर थे। गोविंदा ने ज्यादा समय अपनी मां के साथ बिताया है, तो क्या आप जानते है आखिर कौन थी एक्टर की मां? तो चलिए आपको बताते हैं गोविंदा की मां निर्मला देवी के बारे में। निर्मला देवी फेमस एक्ट्रेस और सिंगर थी। एक्टर का दावा है की उनकी मां भविष्यवाणी करती थी और जो भी वे कहती थी वो सच होता था। आपको बता दें कि एक्टर की मां धर्म से मुस्लिम थी और बाद में हिंदू बनी थी।
बनारस के म्यूजिक घराने से ताल्लुक रखने वाली क्लासिकल सिंगर निर्मला देवी का जन्म 1927 में एक मुस्लिम घराने में हुआ था। 1941 में निर्मला ने गोविंदा के पिता अरुण कुमार अहूजा से लव मैरिज की जिसके बाद उन्होंने अपना धर्म और नाम दोनो बदल लिए। गोविंदा के चार और भाई बहन भी है, जिनका नाम कामिनी, पद्मा, कृति कुमार, पुष्पा आनंद है। गोविंदा के पैदा होने के बाद उनकी मां पूरी तरह से भक्ति में डूब गईं। 15 जून 1996 में उनका निधन मुंबई में हुआ। एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने दावा किया था कि उनकी मां ने अपनी मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।
गोविंदा ने गायकी अपनी मां से ही सीखी। यह बात तो सभी जानते हैं कि एक्टर अपनी मां के काफी करीब थे और उनका कहना कभी नहीं टालते थे। गोविंदा अक्सर अपने अपनी मां के बारे में बातें करते हैं। यहां तक की उनकी वाइफ सुनीता ओझा ने भी कई बार बताया कि गोविंदा बहुत अच्छे बेटे हैं।