Updated: 26 Aug, 2024 05:31 PM
"हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की" नाम के जन्माष्टमी समारोह के साथ, स्टार प्लस तीज और रक्षा बंधन उत्सव के बाद इस खास जश्न संग दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। "हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की" नाम के जन्माष्टमी समारोह के साथ, स्टार प्लस तीज और रक्षा बंधन उत्सव के बाद इस खास जश्न संग दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। जन्माष्टमी के मौके पर स्टार प्लस दर्शकों को एक विजुअल ट्रीट देगा, जहां शो के कलाकार अलग-अलग एक्ट और डांस परफॉर्मेंस दिखाएंगे। जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। 'हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की' 28 अगस्त से 1 सितंबर तक टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
स्टार प्लस आर्टिस्ट्स कई एक्ट्स और परफॉर्मेंस दिखाएंगे। साथ ही गुम है किसी के प्यार में की साई अपनी परी मम्मा और पापा के बीच क्यूपिड का रोल निभैगी जिससे उनका रिश्ता सुधरेगा और वह और करीब आएंगे।यह निश्चित रूप से दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। तो, तैयार हो जाइए जन्माष्टमी के जश्न का हिस्सा बनने के लिए।
स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में के हितेश भारद्वाज उर्फ रजत कहते हैं, "मैं स्टार प्लस के जन्माष्टमी के जश्न का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित और खुश हूं; इस तरह के समारोहों में स्टार परिवार के सभी कलाकार एक छत के नीचे आकर जश्न मनाते हैं। हर नए त्यौहार के साथ, मैं स्टार परिवार के नए कलाकारों से मिलता हूं और ये बहुत अच्छा लगता है। मैं कुछ एक्ट्स और परफॉर्मेंस का हिस्सा बनूंगा, और "हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की" जरूर दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखेगा। बनें रहें हमारे साथ!"