Updated: 07 Dec, 2024 05:24 PM
वेब सीरीज़ : हार्टबीट्स (Heartbeats) : प्यार और अरमान (Pyaar aur Armaan)
कलाकार : हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) , निशांत मलकानी (Nishant Malkani), युवराज दुआ (Yuvraj Dua), तसनीम खान (Tasneem Khan), अनमोल कजानी (Anmol Kajani), श्रेया कालरा (Shreya Kalra)
निर्देशक : विक्रम राय (Vikram Rai)
प्लेटफार्म : एमएक्स प्लेयर (mx player)
रेटिंग : 3.5 स्टार*
Heartbeats:Pyaar aur Armaan: हाल के कुछ दिनों में सोशल मीडिया और ओटीटी ने मनोरंजन की दुनिया में बड़े बदलाव किए है। ऐसे में सोशल मीडिया के मशहूर इंफ्लुएंसर हर्ष बेनीवाल और टीवी की मशहूर ऐक्ट्रेस शिवांगी जोशी के साथ अन्य इन्फ्लुएंसर्स के जबरदस्त अभिनय से सजी वेब सीरीज "हार्टबीट्स : प्यार और अरमान" एमएक्स प्लेयर पर 29 नवंबर को रिलीज हो चुकी है आज के रिव्यू में जानते हैं कैसी है यह वेब सीरीज ।
कहानी
पूरी कहानी अक्षत और साँझ के इर्द गिर्द घूमती है। अक्षत(हर्ष बेनीवाल) एक मिडल क्लास फॅमिली से आने वाला एक सीधा सादा लड़का है जिसकी नर्स माँ ने उसको सर्जन बनाने के लिए बैंक से 20 लाख का लोन ले रखा है, जिसके बोझ तले दबा हुआ अक्षत जल्दी से जल्दी अपनी माँ का यह बोझ हल्का करना चाहता है। जबकि साँझ(शिवांगी जोशी) एक संभ्रांत परिवार से आने वाली बड़े शहर की मॉडर्न और कॉन्फिडेंट लड़की है जिसके माता पिता भी रसूखदार डॉक्टर हैं। अक्षत और शिवांगी को केंद्र में रखकर कहीं गई इस कहानी की शुरुआत होती है एक जेल के सीन से जिसमें अक्षत(हर्ष बेनीवाल) द्वारा कहे गए एक डायलॉग "ये जो जिंदगी है ना, एक ऑपरेशन थिएटर की तरह है जिसमें जितना मर्जी प्रोसीजर यूज कर लो, अगर एक बार दरवाजे पर लाल बत्ती जल गई ना फिर कोई गारंटी नहीं है" ने इस सीरीज का टोन सेट कर दिया है। इस सीरीज में बॉलीवुड की तरह ही मेडिकल क्षेत्र में भी नेपोकिड के कॉन्सेप्ट को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया हैं ।
पहले एपिसोड में अक्षत खुद के जेल में आने कि कहानी बताने लगता है जिसमें वह अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर्नशिप करने के लिए एक अस्पताल जॉइन करता है। इस दौरान उसकी मुलाकात एक और इन्टर्न साँझ से होती है जिसे अक्षत नेपो किड बुलाता है। अक्षत को लगता है कि पैसे, पावर और रसूख के दम पर साँझ और उस जैसों को सबकुछ प्लेट में सजा कर दे दिया जाता है जबकि मिडल क्लास के लड़के लड़कियां को कुछ भी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसी कारण से अक्षत और साँझ के बीच नोकझोंक होती रहती है जिसके साक्षी इन दोनों के अन्य दोस्त बनते हैं और क्रिएट होता है जबरदस्त ड्रामा, हास्य और इमोशनल सीन।
यह बसिकली एक हॉस्पिटल के इर्द गिर्द बुना गया ड्रामा है जो मिडल क्लास लड़के अक्षत 20 लाख रुपये के लोन के बोझ के साथ न्यूरो सर्जन बनने के लिए किये गए संघर्ष, एक छोटे शहर के लड़के अक्षत के द्वारा जीवन में आने वाली कठिनाइयों का डट कर मुकाबला करने की जीवटता और कभी हार ना मानने वाला एटीट्यूड और साथ ही साँझ के साथ उसके रिश्ते की की कहानी बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत करता है। इस कसी हुई और बेहद खूबसूरत कहानी में अक्षत और साँझ के बीच रोज रोज होने वाली नोक झोंक कब एक रोमांटिक लव स्टोरी में बदल जाती है यह जानने के लिए आपको पूरी सेरीज देखनी पड़ेगी। सीरिज देखते समय आडियंस अंदाज़ा भी नहीं होगा इसके क्लाइमेक्स में इतना ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा ।
अभिनय
हर्ष बेनीवाल ने अपने सहज अभिनय और डायलॉग डेलीवेरी से प्रभावित किया है उनके चेहरे की मासूमियत अक्षत के किरदार और अधिक सशक्त बना रही है।
शिवांगी जोशी ने साँझ के किरदार में अपने टीवी के अनुभव का भरपूर और उम्दा प्रदर्शन किया है। निशांत मलकानी एक स्ट्रिक्ट सीनियर डॉक्टर के किरदार में भरपूर जँच रहे है। तो वहीं एक हरियाणवी जाट की भूमिका में युवराज दुआ ने सीरीज में अपनी कॉमिक टाइमिंग से प्रचुर मात्रा में दर्शकों को लाफ्टर की खुराक देने में सफल रहे है। अनमोल कजानी और तसनीम खान ने पुलकित और रुचि की भूमिका में क्यूट कपल का किरदार इतनी सहजता से निभाया है कि इन दोनों को देखकर चेहरे पर सहज ही मुस्कान आ जाती है। डॉक्टर चेतना की भूमिका में श्रेया कालरा ने काफी प्रभावित किया है। ऐक्टिंग में कहीं से कोई लूप होल नजर नहीं आता सभी कलाकारों ने अपने किरदारों के साथ पूरा न्याय किया है। खास बात यह है कि सभी की एक्टिंग में एक सहजता नजर आती है कहीं से कोई बनावट नहीं दिखती जिससे दर्शक आसानी से किरदारों के खुद को कनेक्ट कर पाएगा।
निर्देशन
निर्देशक विक्रम राय ने सभी कलाकारों से उनका बेस्ट निकलवाने में सफल रहे है। पूरी सीरीज में हर सीन में एक परफेक्शन नजर आता है और किसी भी प्रकार की अतिशयोक्ति से बचा गया है जिसके कारण पहले एपिसोड से ही दर्शक कहानी के साथ जुड़ाव महसूस करेगा और जैसे जैसे कहानी आगे बदेगी यह बंधन अटूट होता प्रतीत होगा।
संगीत: कहानी और अभिनय के बाद सबसे मजबूत पक्ष है इसका म्यूजिक जो बेहद सुरीला और वाइब्रन्ट होने के साथ कमाल का लिरिक होने के कारण जुबान पर चढ़ जाता है। ड्रामे के साथ मेलोडियस म्यूजिक भी इस सीरिज को इंटरेस्टिंग वॉच बनाता हैं ।
फाइनल टेक : सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और देखने वाली जनरेशन को अक्सर बहुत सीरियसली नहीं लिया जाता है। लेकिन इस सीरीज के जरिए इसी रील बनाने वाली जनरेशन ने वह कर दिखाया है जो मेन स्ट्रीम सिनेमा करने में चूक जाता है। ऐसे में यह सीरीज एक ड्रामा, हास्य, एमोशन्स और रोमांस से भरपूर और मनोरंजक होने के साथ कहानी इतनी रीअलिस्टिक लगती है कि आप इससे खुद को कब जोड़ लेंगे आपको पता ही नहीं चलेगा। कहानी की नॉवेल्टी और अभिनय के कारण यह एक मस्ट वाच सीरीज है । रस्क मीडिया के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज का निर्माण नीरज ढींगरा ने किया है जबकि विक्रम राय द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में हर्ष बेनीवाल, शिवांगी जोशी, निशांत मलकानी, युवराज दुआ, तसनीम खान, श्रेया कालरा, अनमोल कजानी के साथ अन्य कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अभिनय प्रतिभा का परिचय कराया है।