Updated: 07 Mar, 2025 02:16 PM

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म नादानियां
फिल्म- नादानियां (Nadaaniyan)
स्टारकास्ट: खुशी कपूर (khusi kapoor), इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan), दीया मिर्जा (dia mirza), महिमा चौधरी (mahima chaudhary), सुनील शेट्टी suniel shetty
निर्देशक: शौना गौतम (shauna gautam)
ओटीटी प्लेटफार्म- नेटफ्लिक्स ( Netflix)
रेटिंग-3*
Nadaaniyan: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। अब इब्राहिम ने अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया है। वह खुशी कपूर के साथ फिल्म 'नादानियां' में नजर आ रहे हैं जो आज यानि 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म नादानियां दोनों की लव स्टोरी और इमोशनल ड्रामा का कॉम्बो है। इब्राहिम की डेब्यू फिल्म को लेकर उनके फैंस के बीच काफी उत्साह है। आइए जानते हैं कैसी है इब्राहिम और खुशी की फिल्म 'नादानियां।
कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म पिया राजसिंह (खुशी कपूर) और अर्जुन मेहता (इब्राहीम अली खान) के इर्द गिर्द घूमती है। 'पिया राजसिंह' एक अमीर घराने की लड़की है। जबकि अर्जुन मेहता एक मिडिल क्लास परिवार से बिलोंग करते हैं। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। जहां वह एक दूसरे से मिलते हैं। दोनों के बीच बातचीत बढ़ती है और पिया, अर्जुन को अपना रेंटल यानि थोड़े टाइम के लिए बॉयफ्रेंड बनाती है। दोनों के बीच एक लव स्टोरी चलती है और दोनों एक दूसरे के नजदीक आते हैं सब उन्हें परफेक्ट कपल मानते हैं लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब प्यार का एक नाटक सच में बदल जाता है और अर्जुन सबके सामने अपने रिश्ते का सच बता देता है जिसके बाद इनके बीच गलतफहमियां होने लगती है अब क्या दोनों अपने रिश्ते को बचा पाएंगे या इस रिश्ते का अंत हो जाएगा? ये जानने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर नादानियां देखनी होगी।

अभिनय
सैफ अली खान के डेब्यू से लेकर उनके बेटे के डेब्यू तक को देखना दर्शकों के लिए काफी रोमांचक है जहां सैफ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया वहीं अब समय आ गया है इब्राहिम पर प्यार लुटाने का क्योंकी अपनी डेब्यू फिल्म में ही इब्राहिम का काम स्टार वैल्यू जैसा नजर आ रहा है। इब्राहिम का काम फिल्म में अच्छा है। वहीं खुशी कपूर अपनी फिल्मों के साथ अपने अभिनय में निखार लाती जा रही हैं। वहीं फिल्म के बाकी कलकारों ने भी अच्छा काम किया है और नए एक्टर्स को सपोर्ट करने की पूरी कोशिश की है।

डायरेक्शन और म्यूजिक
शौना गौतम ने इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है फिल्म में स्क्रीन प्ले का सही से ध्यान नहीं दिया गया है। स्टाइलिश लोकेशंस फिल्म के आकर्षण को और बढ़ाती है। फिल्म की स्क्रिप्ट थोड़ी कमजोर है लेकिन एक्टर्स का काम अच्छा है। कहानी, भावनाएं और वास्तविकता को पिरोने की अच्छी कोशिश की गई है। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की याद दिलाती है। फिल्म के गानों की बात करें तो फिल्म के गानें अच्छे हैं लेकिन ऐसा कोई गाना नहीं है जो दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाए। संक्षेप में कहें तो जेनजी रिलेशनशिप वाली लव स्टोरी पसंद है तो आप यह फिल्म देख सकते हैं।