Updated: 28 Dec, 2024 01:26 PM
29 अगस्त 2024 को रिलीज़ हुई ड्रामा सीरीज IC 814: द कंधार हाईजैक ने अपनी रोमांचक कहानी और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 29 अगस्त 2024 को रिलीज़ हुई ड्रामा सीरीज IC 814: द कंधार हाईजैक ने अपनी रोमांचक कहानी और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह सीरीज 1999 में हुए कंधार विमान हाईजैक की सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें 188 यात्रियों, पांच एयरपोर्ट्स, पांच देशों और सात दिनों की कहानी को बयां किया गया है। रिलीज़ होते ही, इसने नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 चार्ट्स में तीन हफ्तों तक अपनी जगह बनाए रखी, जबकि भारत के टॉप 10 में यह 11 हफ्तों तक बनी रही, जो इस सीरीज की अभूतपूर्व सफलता को दर्शाता है।
नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट ऑफ कंटेंट, मोनिका शेरगिल ने इस सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "IC 814: द कंधार हाईजैक ने नेटफ्लिक्स के लिए असाधारण सफलता हासिल की है। यह सीरीज 42 देशों के साप्ताहिक टॉप 10 चार्ट्स में ट्रेंड करती रही और ग्लोबल नॉन-इंग्लिश टीवी रैंकिंग्स में #2 स्थान तक पहुंची। भारतीय कहानी कहने का यह अद्वितीय उदाहरण साबित करता है कि शानदार कहानी और उच्च गुणवत्ता वाले मनोरंजन की ताकत को कोई भी सीमा नहीं रोक सकती।"
इस सीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है, और इसमें प्रमुख भूमिका में विजय वर्मा, पत्रलेखा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी और दिया मिर्ज़ा जैसे कलाकार हैं। यह सीरीज फ्लाइट इंटू फियर नामक किताब से प्रेरित है, जिसे कैप्टन देवी शरण और श्रीनॉय चौधरी ने लिखा था।
सीरीज ने अपनी थ्रिलिंग कहानी, प्रामाणिक विवरण और शानदार अभिनय के लिए आलोचकों से भी तारीफें बटोरीं। रिलीज़ के बाद, इसने न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में भारतीय कहानी telling की एक नई मिसाल कायम की।