भारतीय सूफी आर्टिस्ट 'बिस्मिल की महफ़िल' टाइम्स स्क्वैयर बिलबोर्ड पर हुए फीचर

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Jul, 2023 12:21 AM

indian sufi artist  bismil ki mehfil  featured on times square billboard

इंडियन सूफी आर्टिस्ट 'बिस्मिल की महफ़िल' के लिए ये एक सपना पूरा होने जैसा था जब उन्होंने खुद को न्यूयॉर्क सिटी स्थित प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वैयर बिलबोर्ड पर देखा। बिस्मिल के 10 शहरों के संगीतमय टूर का सफल समापन को बिलबोर्ड पर प्रदर्शित किया।

दिल्ली। इंडियन सूफी आर्टिस्ट 'बिस्मिल की महफ़िल' के लिए ये एक सपना पूरा होने जैसा था जब उन्होंने खुद को न्यूयॉर्क सिटी स्थित प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वैयर बिलबोर्ड पर देखा। बिस्मिल के 10 शहरों के संगीतमय टूर का सफल समापन को बिलबोर्ड पर प्रदर्शित किया।

9 यूएस शहर और 1 कैनेडियन शहर में हुए इस सूफी म्यूज़िक टूर के दौरान सूफी संगीत को दर्शकों  के बीच जीवंत किया गया। बिस्मिल पहले भारतीय आर्टिस्ट है जिन्होंने छोटी उम्र से ही सूफी फ्यूज़न म्यूज़िक को पूरे विश्व में प्रसिद्ध करने की मुहीम शुरू की। अपने नाम की ही तरह बिस्मिल की महफ़िल संगीत का ऐसा सूफियाना सफर तैयार करता है जिससे सुनने वाले एक खूबसूरत सुरमई भावनाओं में पहुंच जाते है।

संगीत में उर्दू शायरियां का समावेश करते हुए लोगों का दिल जीतते आ रहे बिस्मिल ने बताया कि वोकलिस्ट के तौर पर मैंने अपनी कला को मांझा था मगर आगे चल कर मुझे सूफी संगीत ने काफी आकर्षित किया। जिसके चलते मैंने मॉडर्न पॉप संगीत और सूफी के मेल को प्रस्तुत किया जो भारत के साथ ही स्टेट्स और कनाडा में काफी पसंद किया गया।

मोरादाबाद घराना, दिल्ली घराना और रामपुर घराना से संगीत की तालीम हासिल कर चुके बिस्मिल अपनी शुरुआती दौर के बारे में बताते हुए कहा कि शुरू के कुछ साल मैंने छोटे मंच के शहर का सहारा लिया जिसके बाद मैंने संगीत को पूरी तरह से अपने कैरियर के तौर पर लिया। इस दौरान मेरी मुलाकात योर्स इवेंटफूली विभोर हसीजा से हुई, जहां उन्होंने मुझे अपने सूफी म्यूज़िक को आगे बढ़ाते हुए बिस्मिल की महफ़िल की शुरुआत की।

अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बिस्मिल ने बताया कि अभी मैं कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहा हूं जिसमें 4 गानों का प्रोडक्शन चल रहा है। इनमें से 2 गानों को इस साल के अंत तक रिलीज़ हो जाएंगे और 2 गानें अगले साल तक म्यूज़िक लवर्स के बीच होंगे। इसी के साथ यूएस-कनाडा टूर की सफलता को देखते हुए यूके टूर का भव्य आयोजन किया जाएगा।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!