mahakumb

जोधा अकबर से द दिल्ली फाइल्स तक फिल्म्स के ग्रैंड सेट डिज़ाइन पर डालें एक नजर!

Updated: 24 Jan, 2025 06:04 PM

jodha akbar to the delhi files grand sets of films have created magic

चलिए एक नज़र डालते हैं उन बॉलीवुड फिल्मों पर, जिनमें वाकई में शानदार और भव्य सेट डिजाइन देखने को मिले हैं...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिनेमा एक ऐसा मंच है, जहां कहानी को सबसे दिलचस्प तरीके से पेश किया जाता है, और उसकी ताकत ऐसी होती है कि वो दर्शकों को अपनी गिरफ्त में ले लेती है। इस जादू को बनाने में कई चीज़ें काम करती हैं, जैसे कहानी, कास्ट, स्क्रीनप्ले, म्यूजिक और भी बहुत कुछ, लेकिन सेट डिजाइन एक अहम रोल निभाता है जो दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाने का काम करता है। बड़े-बड़े फिल्म सेट ना सिर्फ कहानी के माहौल को पूरी तरह से जिंदा कर देते हैं, बल्कि फिल्म की भव्यता को भी दिखाते हैं। पहले के टाइम पर ऐसे भव्य सेट ज्यादा देखने को मिलते थे, लेकिन आजकल की कुछ फिल्मों में भी ये शानदार और जबरदस्त सेट नजर आते हैं। चलिए एक नज़र डालते हैं उन बॉलीवुड फिल्मों पर, जिनमें वाकई में शानदार और भव्य सेट डिजाइन देखने को मिले हैं:

जोधा अकबर 
जोधा अकबर एक ऐसी फिल्म थी जिसने दर्शकों को पुराने जमाने में ले जाकर उस दौर की शान-ओ-शौकत को असली महसूस कराया। मुगल बादशाहों की शाही जिंदगी को दिखाने के लिए करजत में बड़े-बड़े सेट बनाए गए, जहां ज्यादातर शूटिंग हुई। आलीशान किले, बारीकी से डिजाइन किए गए महल के कमरे और फव्वारों वाले बड़े बगीचे, सबकुछ इतने ध्यान से तैयार किया गया था कि कहानी में एकदम असलीपन और भव्यता आ गई।

द दिल्ली फाइल्स
विवेक रंजन अग्निहोत्री की द दिल्ली फाइल्स में 90 के दशक का कोलकाता फिर से बसाने की कोशिश की गई है। मुंबई के मध आइलैंड में 7-8 एकड़ में फैला एक बड़ा सेट बनाया गया है। ये जबरदस्त सेट फिल्म की कहानी और भव्यता को स्क्रीन पर लाने का वादा करता है।

रईस
रईस की कहानी 1980 और 90 के दशक के गुजरात पर थी, और इसके लिए फिल्म सिटी, मुंबई में पुराने शहर जैसे बड़े सेट बनाए गए थे। घर, दुकानें, बिल्डिंग्स से लेकर लोगों के कपड़े तक, हर चीज़ को इतने ध्यान से तैयार किया गया था कि उस समय का माहौल पूरी तरह से असली लगे।

बॉम्बे वेलवेट
बॉम्बे वेलवेट 1960 के दशक पर आधारित थी, जब बॉम्बे अभी मॉर्डन मुंबई नहीं बना था। उस दौर को सही तरीके से दिखाने के लिए बिल्डिंग्स, इंटीरियर्स, साइनबोर्ड और डेकोर जैसी छोटी-छोटी चीजें भी एकदम असली जैसी बनाई गईं। इन सेट्स को तैयार करने में पूरे 11 महीने लगे, और यही वजह थी कि फिल्म का बजट इतना बड़ा था।

प्रेम रत्न धन पायो
प्रेम रतन धन पायो भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म के लिए एक खास रॉयल पैलेस सेट तैयार किया गया, जो कहा जाता है कि अब तक का सबसे बड़ा सेट था। इसमें एक बड़ा राजस्थानी किला था, और एक खास सीन के लिए शीश महल भी बनाया गया था। सेट की लाइटिंग पर भी काफी ध्यान दिया गया था, और सिर्फ लाइटिंग के लिए ही 13-15 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, क्योंकि फिल्म की शूटिंग 258 दिन चली थी।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!