आसान नहीं था कंगुवा का सूर्या संग मगरमच्छ का फाइट सीन, जानें कैसे टीम ने बनाया इसे मुमकिन

Updated: 25 Nov, 2024 04:20 PM

kanguva s crocodile fight scene with surya

स्टूडियो ग्रीन की कंगुवा एक अनोखी फिल्म है, जो दर्शकों को इस साल देखने को मिली। कमाल के एक्शन सीन्स, प्रभावशाली सेट, शानदार कहानी और दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस के साथ, फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला है

नई दिल्ली। स्टूडियो ग्रीन की कंगुवा एक अनोखी फिल्म है, जो दर्शकों को इस साल देखने को मिली। कमाल के एक्शन सीन्स, प्रभावशाली सेट, शानदार कहानी और दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस के साथ, फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला है, जिसके साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा कर लिया है। फिल्म ने दर्शकों को अपनी जगह से हिलने नहीं दिया, और सूर्या के मगरमच्छ के साथ लड़ने वाला सीन सबसे रोमांचक पल साबित हुआ। हालांकि, इसे फिल्माना टीम के लिए एक बड़ा चुनौतीपूर्ण काम था।

कांगुवा में मगरमच्छ से लड़ा गया सीन वाकई एक प्रमुख आकर्षण था, जिसमें सूर्या के एक्शन ने दर्शकों को रोमांचित किया। हालांकि, यह सीन स्क्रीन पर जितना आसान दिखता है, उतना था नहीं, बल्कि इसके लिए कड़ी मेहनत की गई। इस एक्शन सीक्वेंस को जितना शानदार और रोमांचक बनाया गया, उसके पीछे टेक्नीशियनों, क्रू, डिज़ाइनरों और अन्य सदस्यों की मेहनत थी। डायरेक्टर शिवा का विज़न था कि वह 1,000 साल पुरानी दुनिया की कच्ची और असली भावना को पर्दे पर उतारें। उन्होंने एक जंगली आदमी और जंगली जानवर के बीच की लड़ाई को ध्यान से डिज़ाइन किया है, जिससे एक बेहद इंटेंस और रीयल नजारा देखने मिला।

इस एक्शन सीक्वेंस ने फिल्म में एक नया और दमदार सीक्वेंस पेश किया है। प्रोडक्शन डिज़ाइनर मिलन ने जंगल के आसपास के माहौल को बखूबी रीक्रिएट किया है, और बड़े मगरमच्छ को भी बहुत प्रभावशाली ढंग से तैयार किया। हर डिटेल में टीम की मेहनत साफ दिखाई देती है, और यह सीक्वेंस फिल्म का एक खास पल बन गया है। 

कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म है, जिसका बजट 350 करोड़ से ज्यादा है। ये पुष्पा, सिंघम और दूसरी बड़ी फिल्मों से भी ज्यादा बड़ी है। फिल्म को इंडिया के अलावा, 7 अलग-अलग देशों में शूट किया गया है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके। यह फिल्म 14 नवंबर 2024 को रिलीज हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!