Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 22 Dec, 2024 09:42 AM
करीना कपूर बड़ा बेटा तैमूर खान २० दिसम्बर को 8 साल का हो गया, जिसके चलते बेबो ने अपने लाडले का जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया
मुंबई। करीना कपूर के दोनो बेटे छोटी सी उम्र में ही काफी पॉपुलर हैं । एक्ट्रेस का बड़ा बेटा तैमूर खान बीते २० दिसम्बर को 8 साल का हो गया, जिसके चलते बेबो ने अपने लाडले का जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया
तैमूर बचपन से ही अपनी नटखट हरकतों के वजह से पॉपुलर रहे हैं । सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर खान का बीते २० दिसम्बर को जन्मदिन था जिसे पूरे खान परिवार ने बेहद ही खुशी के साथ मनाया ।
इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी में करीना कपूर ने फुटबॉल थीम रखी । तैमूर की बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता नजर आ रहा है । तैमूर की इकलौती बुआ सबा अली खान ने यह वीडियो फैंस के साथ शेयर की ।
View this post on Instagram
A post shared by Soha (@sakpataudi)
शेयर की गई वीडियो में तैमूर अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं । तैमूर की बर्थडे पार्टी में कई सुपर हीरो कैरेक्टर्स भी नजर आए जैसे कि आयरन मैन कैप्टन अमेरिका स्पाइडर-मैन ।
सबा अली खान द्वारा शेयर की गई वीडियो में फैंस ने तैमूर खान को खूब बधाई और आशीर्वाद दिया । इससे पता चलता है कि फैंस करीना कपूर और सैफ अली खान को ही नहीं बल्कि उनके दोनों बेटे तैमूर खान और जय को भी बराबर प्यार और सम्मान देते हैं ।
इसी के चलते तैमूर की मां यानी करीना कपूर ने भी बर्थडे पर मिले गिफ्ट्स की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है ।