Updated: 06 Mar, 2025 01:34 PM

सीरीज 2000 के दशक में कोलकाता में सेट है और यह अपराध, भ्रष्टाचार और कानून प्रवर्तन के इर्द-गिर्द घूमती है।
नई दिल्ली। निर्माता नीरज पांडे द्वारा निर्मित क्राइम ड्रामा 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर अब जारी कर दिया गया है। इस ट्रेलर में जीत मदनानी, प्रोसेनजीत चटर्जी, शाश्वत चटर्जी और परमब्रत चटर्जी की शानदार भूमिका देखी जा सकती है। सीरीज 2000 के दशक में कोलकाता में सेट है और यह अपराध, भ्रष्टाचार और कानून प्रवर्तन के इर्द-गिर्द घूमती है।
कैसा है ट्रेलर
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' एक आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा की कहानी है, जो शक्तिशाली अपराधियों और भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ कानून की रक्षा करने के लिए संघर्ष करता है। ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि कैसे अर्जुन मैत्रा अपने साहस और मजबूत इरादों से एक कमजोर न्याय व्यवस्था को चुनौती देता है। इस दौरान वह गैंगस्टरों और राजनेताओं के सामने खड़ा होकर सिस्टम को सुधारने की कोशिश करता है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया। कैप्शन में लिखा गया है, "पुलिस, गैंगस्टर, और सरकार- इस चक्रव्यूह में कौन है सबसे शातिर?"। इस सीरीज का प्रीमियर 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगा।
सीरीज की स्टारकास्ट
सीरीज में प्रमुख कलाकारों के अलावा ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, चित्रांगदा सिंह, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और श्रद्धा दास भी शामिल हैं। कोलकाता में आयोजित एक भव्य इवेंट के दौरान इस ट्रेलर का अनावरण किया गया।