सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव लाया बड़ा मौका, मेकर्स ने की 'SuperSpoofChallenge' की अनाउंसमेंट

Updated: 21 Feb, 2025 01:45 PM

makers announced  superspoofchallenge

जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, मेकर्स ने ऑडियंस की एक्साइटमेंट हाई रखी है। अब फिर से धमाका करते हुए।

नई दिल्ली। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है मेकर्स ने ऑडियंस की एक्साइटमेंट हाई रखी है। अब फिर से धमाका करते हुए उन्होंने एक नया तड़का लगाया है, इस बार एक मजेदार स्पूफ के जरिए वे फैंस को अपनी दुनिया का हिस्सा बनने का मौका दे रहे हैं।

"सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव" के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए #SuperSpoofChallenge का अनाउंसमेंट किया। उन्होंने कैप्शन में इस चैलेंज की पूरी डिटेल भी दी है।

"गेट. सेट. स्पूफ

सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव प्रेजेंट करता है #SuperSpoofChallenge.

रूल्स:

1. आपकी फिल्म 60 सेकंड या उससे कम की होनी चाहिए।

2. Excel और Tiger Baby यूनिवर्स की किसी भी फिल्म को चुनें और उसे अपने अंदाज़ में ट्विस्ट देकर एक स्पूफ मिनी फिल्म बनाएं या किसी आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट करें।

3. अपनी फिल्म को Threads और Instagram पर #SuperSpoofChallenge के साथ अपलोड करें।

4. @excelmovies, @tigerbabyofficial और @primevideoin को टैग करना न भूलें।

5. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है, उससे पहले अपना वीडियो ज़रूर अपलोड कर दें!

बेस्ट स्पूफ फिल्म को मिलेगी बड़ी जीत, मज़े करें! 

*T&C apply (Link in bio)"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में अपनी वर्ल्ड प्रीमियर के बाद और 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल, रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सहित कई जगहों पर सराहना पाने करने के बाद, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव को ग्लोबल पहचान मिली है। इसके अलावा, इसे 2025 पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यंग सिनेएस्टेस स्पेशल मेंशन भी मिला है।

"सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव," जो कि अमेजन MGM स्टूडियोज, एक्सेल एंटरटेनमेंट, और टाइगर बेबी प्रोडक्शंस द्वारा बनाई गई है, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा प्रोड्यूस की गई है। इस फिल्म को वरुण ग्रोवर ने लिखा है और इसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा लीड रोल्स में हैं। यह फिल्म 28 फरवरी को भारत, यूएस, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!