फिल्म 'अगथिया' के मेकर्स ने जारी किया फिल्म का लोगो और रिलीज डेट

Updated: 25 Dec, 2024 01:38 PM

makers of the film  aghathiyaa  released the logo and release date of the film

रहस्य, फैंटसी और थ्रिल से भरपूर फिल्म 'अगथिया ऐन्जल Vs  डेविल' का लोगो और रिलीज डेट एक विडिओ के जरिए इसके निर्माता डॉ इशारी के गणेश और अनीश अर्जुन देव द्वारा जारी कर दिया गया है।

 नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रहस्य, फैंटसी और थ्रिल से भरपूर फिल्में हमेशा से दर्शकों को रोमांचित करती रही है। ऐसी फिल्में देखने का अलग ही अनुभव होता है। इसी तरह की रहस्य, फैंटसी और थ्रिल से भरपूर फिल्म 'अगथिया ऐन्जल Vs  डेविल' का लोगो और रिलीज डेट एक विडिओ के जरिए इसके निर्माता डॉ इशारी के गणेश और अनीश अर्जुन देव द्वारा जारी कर दिया गया है।   
वाइड ऐंगल मीडिया के साथ डॉ इशारी के गणेश द्वारा प्रस्तुत और वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल तथा वैमइंडिया के बैनर तले बनी फिल्म 'अगथिया ऐन्जल Vs  डेविल' में फिल्म का लेखन और निर्देशन पी ए विजय ने किया है। फिल्म के सभी गाने भी निर्देशक पी ए विजय ने लिखे है।  

फिल्म का लोगो काफी इंटरेस्टिंग दिख रहा है जिसमें फिल्म का नाम 'अगथिया ऐन्जल Vs  डेविल' जिस तरीके से दिखाया गया है वह काफी रहस्यमय लग रहा है। फिल्म के नाम से भी जाहिर है कि इसमें रहस्य और रोमांच के साथ फैंटसी का तड़का भी लगाया गया है। 
विडिओ शुरू होते ही पुरानी घड़ी के कलपुर्जे जैसी आकृतियाँ और मशीनरी जैसा दर्शाया गया है जो कई परतों से होते हुए बैकग्राउंड में चल जाता है और सामने ऐन्टिक स्टाइल में 'अगथिया ऐन्जल Vs डेविल' लिखा हुआ आता है जो तमिल, तेलुगु, इंग्लिश और हिन्दी की लिपि के अनुसार रूप बदलता रहता है। पोस्टर में फिल्म के यूनीक स्टाइल के लोगो के साथ एक रहस्यमयी म्यूजिक बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है। पोस्टर के अंत में काफी हॉन्टेड दृश्य दिखाया गया है जिसमे एक जादूगर जैसे कपड़े में एक व्यक्ति अपने हाथ में एक ऑप्टिकल रॉड ले कर खूंखार तरीके से घूमाता हुआ दिख रहा है जो काफी डरावना है साथ ही कई सवाल भी खड़े कर रहा है जिनका जवाब फिल्म की रिलीज के बाद ही मिलेगा। 

 

निर्माता डॉ इशारी के गणेश और अनीश अर्जुन देव ने कहा " यह फिल्म एक फैंटसी हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो दर्शकों के सामने गूढ रहस्य और रोमांच के जरिए मनोरंजन के नए दरवाजे खोलेगी। हमारी फिल्म आम हॉरर फिल्मों से बहुत अलग होगी जो दर्शकों को एंटेरटैनमेंट का एकदम नया स्वाद परोसने को तैयार है। फिल्म का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है, जल्दी ही हम इसका टीज़र और ट्रैलर भी रिलीज करेंगे।"  डॉ गणेश इससे पहले कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके है। 
फिल्म तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिन्दी में भी बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म 'अगथिया ऐन्जल Vs  डेविल' को आने वाली 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!