मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘डिस्पैच’, 8 हजार करोड़ के स्कैम की खोलेंगी परतें

Updated: 03 Dec, 2024 07:13 PM

manoj bajpayee s film  dispatch

मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक अपनी अलग पहचान बनाई है। हर किरदार में जान डालने वाले मनोज अब एक नई थ्रिलर फिल्म ‘डिस्पैच’ में नजर आने वाले हैं।

नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक अपनी अलग पहचान बनाई है। हर किरदार में जान डालने वाले मनोज अब एक नई थ्रिलर फिल्म ‘डिस्पैच’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो 8 हजार करोड़ के घोटाले की सच्चाई दुनिया के सामने लाने की कोशिश करता है। ‘डिस्पैच’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

‘डिस्पैच’ का दमदार ट्रेलर
ZEE5 ग्लोबल ने ‘डिस्पैच’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें मनोज बाजपेयी को जॉय बैग नामक एक क्रिमिनल जर्नलिस्ट के रूप में दिखाया गया है। जॉय बैग मुंबई के बड़े घोटाले की जांच कर रहा है, लेकिन इस केस की वजह से उसकी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है।

ट्रेलर की शुरुआत में जॉय बैग अपने बॉस के ऑफिस में बैठा नजर आता है। वह फोन पर किसी से कहता है, “हांजी, मैं डिस्पैच बॉम्बे से बोल रहा हूं। सुना है, वहां चोरी हुई है और गार्ड मर्डर में मरा है।” जवाब में दूसरी तरफ से कहा जाता है, “गार्ड एक्सीडेंटल मौत का शिकार हुआ था। हमने प्रेस रिलीज भी की थी। आपको गलत स्टोरी मिली है।” इसके बाद मनोज अपने बॉस से कहते हैं, “मैं आपको फ्रंट पेज के लिए एक नहीं, दो स्टोरी दे रहा हूं - जीडीआर 2जी स्कैम।”

इस घोटाले की तह तक जाने के लिए जॉय बैग कई चुनौतियों का सामना करता है। ट्रेलर में भ्रष्ट मीडिया, अंडरवर्ल्ड पावर प्ले और सच्चाई के लिए संघर्ष की झलक मिलती है।

कब और कहां रिलीज होगी ‘डिस्पैच’?
फिल्म की कहानी 2जी स्पेक्ट्रम स्कैम से प्रेरित है, जिसने भारत की राजनीति और कॉर्पोरेट जगत को हिला कर रख दिया था। ‘डिस्पैच’ का प्रीमियर MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, गोवा में हुआ था, जहां इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। अब यह थ्रिलर फिल्म 13 दिसंबर को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी।

फिल्म में कौन-कौन हैं?
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ पार्वती सहगल और रितुपर्णा सेन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को इसके रोमांचक प्लॉट और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सराहा जा रहा है।

फैंस की प्रतिक्रिया
‘डिस्पैच’ के ट्रेलर ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। मनोज बाजपेयी के इंटेंस किरदार और फिल्म के इंट्रीगिंग प्लॉट की हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म के जरिए ओटीटी पर एक और दमदार थ्रिलर देखने को मिलेगी। तो, क्या जॉय बैग इस स्कैम की सच्चाई दुनिया के सामने ला पाएगा? जानने के लिए 13 दिसंबर को ZEE5 पर जरूर देखें ‘डिस्पैच’।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!