Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 11 Mar, 2024 12:46 PM
फाइटर के बाद, ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण अभिनीत, मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने अपने अगले प्रोडक्शन की एक झलक साझा की!
मुंबई। साल 2024 की पहली हिट फ़िल्म 'फाइटर' देने के बाद, सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद द्वारा निर्देशित मार्फ्लिक्स पिक्चर्स अपने दूसरे प्रोडक्शन की शूटिंग के लिए तैयार है। प्रोडक्शन के सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने की वजह दे दी है। इंस्टाग्राम पर प्रोडक्शन ने अपनी आगामी फिल्म की एक झलक पेश की और कहा, "न्यू बिगिनिंग्स मार्फ्लिक्स प्रोडक्शन #2
न्यू प्रोजेक्ट
न्यू एनर्जीस
लाइट्स, कैमरा, एक्शन
ग्रेटफुल"
हालांकि, यह पोस्ट फ़िल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं देती है लेकिन फिल्म कम्युनिटी सिद्धार्थ आनंद के इस वेंचर के बारे में अटकलों से भरी हुई है।
सिद्धार्थ आनंद की फाइटर, जिसमें पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी थी, उसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की। फिल्म का निर्माण उनके मार्फ्लिक्स पिक्चर्स बैनर द्वारा किया गया था।
मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के अगले प्रोजेक्ट से उम्मीदें बहुत ज़्यादा हैं, जिससे फैंस और इंडस्ट्री इनसाइडर्स इस मिस्टीरियस "न्यू प्रोजेक्ट" पर और ज़्यादा अपडेट के लिए उत्सुक हैं।