Updated: 21 Feb, 2025 01:49 PM
फिल्म : मेरे हस्बैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi)
स्टारकास्ट : अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), हर्ष गुजराल (Harsh Gujral), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) , राकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) , शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)
निर्देशक : मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz)
निर्माता : वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani), जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और दीपशिखा देशमुख (Deepshikha Deshmukh)
रेटिंग : 3.5
Mere Husband Ki Biwi: हिन्दी सिनेमा में अक्सर लव ट्रायंगल प्रेम कहानियों में किसी एक नायक या नायिका की अंत में मृत्यु दिखाकर फिल्म को एक बोझिल लेकिन हैप्पी एंडिंग दी जाती है। लेकिन आजकल जो ऐसी फिल्मों और ऐसी कहानियों ने रोमांस के साथ साथ कॉमेडी को भी जन्म दिया है। ऐसी ही एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी ' आज यानि 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हैप्पी भाग जाएगी , पति पत्नी और वोह और खेल खेल में जैसे सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक मुदस्सर अजीज इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और फिल्म में अर्जुन कपूर , भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी।
कहानी
फिल्म की कहानी इसके नायक अर्जुन कपूर पर बेस्ड है जिसे राकुलप्रीत सिंह से प्यार हो जाता है । इस बीच अर्जुन कपूर की पहली पत्नी भूमि पेडनेकर दोनों की बीच आ जाती है और इसके बाद शुरू होता है कॉमेडी से भरपूर गलतफहमियों का सिलसिला। भूमि अपना प्यार वापस पा लेगी या रकुलप्रीत की जीत होगी । दोनों के द्वन्द के बीच अर्जुन कपूर की स्थिति क्या होगी यह आपको फिल्म देखने पर मालूम होगी जो 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

अभिनय
फिल्म अर्जुन कपूर , भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है। तीनों ही कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। सभी किरदार दर्शकों को अपने दिल के करीब लगेंगे क्योंकि ऐसी कहानियां अब समाज में आम हो गयी हैं, जिन्हें हम रोज अखबारों और टीवी पर देखते और सुनते हैं। अर्जुन कपूर ने काफी समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। भूमि पेडनेकर ने अपना पंजाबी किरदार बखूबी निभाया है उनका किरदार दमदार और बेखौफ है। रकुलप्रीत सिंह का किरदार परदे पर ग्लैमर का तड़का लगाता है। उन्होंने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है और वो बेहद खूबसूरत लगी हैं। फिल्म में अनीता राज, कंवलजीत, डिनो मोरेया , शक्ति कपूर और टीकू तलसानिया जैसे अनुभवी और शानदार एक्टर भी हैं जिन्होंने अपने अपने किरदार के साथ फिल्म को पूरी तरह सपोर्ट किया है। फिल्म में स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने भी अभिनय किया है, और उन्होंने शानदार एक्टिंग की है।

डायरेक्शन
मुदस्सर अजीज इस जॉनर की पहले भी कई फिल्में बना चुके हैं, जो सफल रही हैं। इस फिल्म की कहानी आज के समाज से जुड़ी हुई है इसलिए प्रासंगिक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी शानदार है और कहानी को पूरी तरह परदे पर प्रस्तुत किया गया है, मुद्दसर अजीज ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है , कलाकारों के चुनाव से लेकर उनसे शानदार काम लेने तक में अपनी काबिलियत सिद्ध की है। हर सीन अपने आप में सम्पूर्ण है और बेवजह खींचा नहीं लगता। एडिटिंग काफी सटीक है। डायलाग छोटे लेकिन प्रभावी हैं। आउटडोर शूटिंग के दृश्य भी काफी मनमोहक हैं। फिल्म का कथा-पटकथा और संवाद भी मुद्दसर अजीज ने लिखे हैं।

म्यूजिक
फिल्म में म्यूजिक डॉक्टर जी एस, विशाल मिश्रा , तनिष्क बागची, बादशाह और अक्षय का है। कुल मिलाकर फिल्म में चार गाने हैं। तनिष्क बागची, रोमी और मुदस्सर अजीज द्वारा गया गीत 'इक वारी', विशाल मिश्रा और मुदस्सर अजीज द्वारा गाया गीत 'रब्बा मेरेया' , सोहेल सेन , वर्षा सिंह धनोआ और मुदस्सर अजीज द्वारा गाया गीत 'सांवरिया जी' और जुबिन नौटियाल, भूमि त्रिवेदी, तनिष्क बागची और मुद्दसर अजीज द्वारा गया गीत 'चन्ना तू बेमिसाल सुनने में मधुर हैं और इनकी धुनें भी शानदार हैं।

काफी अंतराल के बाद एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थिएटर में आई है , जो अपनी सशक्त कहानी और किरदारों की दमदार कॉमेडी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। फिल्म को सम्पूर्ण मनोरंजक फिल्म कहा जा साथ है जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है ।