Breaking




Khauf Review: जब जिंदगी की नई शुरुआत बन जाए मौत की दस्तक तो क्या होता है? देखें सीरीज खौफ

Updated: 18 Apr, 2025 09:34 AM

monika panwar starrer web series khauf review in hindi

यहां पढें सीरीज खौफ का रिव्यू।

सीरीज- खौफ (Khauf)
स्टारकास्ट -मोनिका पंवार (Monika Panwar),रजत कपूर (Rajat Kapoor),अभिषेक चौहान (Abhishek Chauhan),गीतांजलि कुलकर्णी (Geetanjali Kulkarni),शिल्पा शुक्ला (Shilpa Shukla)
डायरेक्शन-पंकज कुमार (Pankaj Kumar) और सूर्य बालकृष्णन (surya Balakrishnan)
प्लैटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
स्टार- 3.5*


खौफ: जब कोई लड़की अपने अतीत से भागकर एक नई जिंदगी की तलाश में शहर आती है तो वह उम्मीद, आज़ादी और सपनों का पीछा करती है लेकिन क्या हो जब उसकी नई शुरुआत ही उसकी सबसे बड़ी गलती बन जाए? ऐसी ही एक कहानी अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई है जो आज यानी 18 अप्रैल से रिलीज हो चुकी है। "खौफ" जो सिर्फ एक हॉरर सीरीज नहीं है, यह एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जो आपके ज़ेहन में उतरती है और वहां डर का बसेरा बना लेती है। एक ऐसा हॉस्टल, जो बाहर से तो मामूली लगता है लेकिन अंदर ऐसी भयानक सच्चाई छुपी है जो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। 


कहानी
यह कहानी है मधु (मोनिका पंवार) की जो एक साधारण सी लड़की है और अपनी ज़िंदगी को एक नया मोड़ देने के लिए अपने छोटे से होमटाउन को पीछे छोड़कर एक बड़े शहर का रुख करती है। उसका सपना है कि वो इस शहर में आज़ादी के साथ ज़िंदगी जी सके, अपने सपनों को सच कर सके और खुद को एक नई पहचान दे सके। शहर में कदम रखते ही मधु को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन सबसे पहली जरूरत होती है — एक ठिकाने की। काफी ढूंढने के बाद उसे एक हॉस्टल के बारे में जानकारी मिलती है, जो थोड़ा पुराना जरूर है, लेकिन उसकी लोकेशन और किराया दोनों ही मधु को आकर्षित करते हैं। मधु जब पहली बार उस हॉस्टल में कदम रखती है, तो उसे सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता है, अजीब-अजीब घटनाएं उसके इर्द-गिर्द होने लगती हैं। रात को कमरे का पंखा अपने-आप चलने लगता है, दीवारों से फुसफुसाहट सुनाई देती है, और कभी-कभी उसे ऐसा लगता है जैसे कोई उसे देख रहा हो। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो मधु को पता चलता है कि यहां कई लड़कियों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। अब उनकी आत्माएं इस हॉस्टल में भटक रही हैं और हर नई लड़की के साथ कुछ अनहोनी हो रही है। इसी बीच कहानी में एंट्री होती है रजत कपूर की जो एक रहस्यमय लेकिन बहादुर शख्स जो किसी वजह से हॉस्टल के अतीत के बारे में बहुत कुछ जानता है। अब कहानी में आगे देखना ये होगा कि क्या रजत मधु की मदद करता है या नहीं। क्या मधु हॉस्टल की उस अंधेरी ताकत को खत्म कर पाएगी जो लड़कियों की ज़िंदगियों को निगल रही है? या फिर मधु भी उन्हीं आत्माओं का हिस्सा बन जाएगी जो इस हॉस्टल के हर कमरे में भटक रही हैं?

एक्टिंग
सीरीज ‘खौफ’ की जान हैं इसके कलाकार, जिन्होंने अपने अभिनय से किरदारों में जान फूंक दी है। मोनिका पंवार ने मुख्य भूमिका में बेहद दमदार परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने अपने किरदार को सिर्फ निभाया नहीं बल्कि पूरी तरह उसे जीया है। रजत कपूर ने अपने गहरे और गंभीर किरदार में अपनी परिपक्वता और अनुभव को पूरी शिद्दत से उतारा है। अभिषेक चौहान भी अपने रोल में पूरी तरह फिट बैठे हैं। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और भाव-भंगिमा ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। गीतांजलि कुलकर्णी ने अपने किरदार से एक अलग ही स्तर की गंभीरता और सच्चाई प्रस्तुत की है जो कहानी को और भी मजबूत बनाती है। शिल्पा शुक्ला और बिग बॉस 18 की चर्चित कंटेस्टेंट चुम ने भी अपने-अपने किरदारों में शानदार अभिनय कर स्क्रीन पर जीवंतता ला दी है।

डायरेक्शन
सीरीज ‘खौफ’ का निर्देशन शानदार है और इसका पूरा श्रेय जाता है पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन को जिन्होंने इसे बेहद ही बारीकी और सस्पेंस के साथ निर्देशित किया है। हर सीन में डर का एहसास, अंधेरे की सिहरन, और रहस्य का जाल बेहद सटीक ढंग से पिरोया गया है। सीरीज की सबसे बड़ी ताकत इसका माहौल है, जो दर्शकों को पल भर के लिए भी अलग नहीं होने देता। सीरीज की कहानी स्मिता सिंह ने लिखी है जिन्होंने अपने लेखन से एक पुरानी लेकिन दमदार हॉरर थ्रिलर को नए रंग में पेश किया है। उनकी स्क्रिप्ट में रहस्य, इमोशन और सस्पेंस का ऐसा तालमेल है कि हर एपिसोड खत्म होते ही अगला देखने की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है। मैचबॉक्स शॉट्स बैनर के तहत संजय राउत्रे और सरिता पाटिल ने इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया है, जो इसकी क्वालिटी प्रोडक्शन और विज़ुअल अपील में साफ नजर आता है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!