एक्शन, थ्रील और एडवेंचर से भरपूर है फिल्म ' मुफासा : द लॉयन किंग', यहां पढ़ें रिव्यू

Updated: 20 Dec, 2024 09:46 AM

mufasa the lion king review in hindi

यहां पढ़ें मुफासा:द लॉयन किंग का रिव्यू।

फिल्म :  ' मुफासा : द लॉयन  किंग' (Mufasa: The Lion King)
रेटिंग : 3.5
स्टारकास्ट (वॉइसओवर - Shahrukh Khan (शाहरुख़ खान) , Shreyas Talpade (श्रेयस तलपड़े) , Sanjay Mishra (संजय मिश्रा) , Makarand Deshpande (मकरंद देशपांडे) , Meiyang Chang (मियांग चैंग), Abram khan (अबराम खान), Aryan Khan (आर्यन खान)
निर्देशक : Barry Jenkins (बैरी जेनकिंस) 


डिज़्नी द्वारा प्रस्तुत  ' मुफासा : द लॉयन  किंग'  मूवी उच्च कोटि के वीएफएक्स का एक ऐसा उदाहरण है जो बच्चों के साथ-साथ सभी उम्र के लोगों के लिए एक ट्रीट से कम नहीं। इस फिल्म की कहानी और चरित्र इस दुनिया से अलग एक दूसरी दुनिया में ले जाते हैं, लेकिन यहां भी कॉमेडी, ट्रेजेडी , इमोशन , रोमांस , एक्शन , थ्रिल सब कुछ है। यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 2019 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग'  में दर्शकों ने देखा होगा कि कैसे शेर का बच्चा सिम्बा बड़ा होकर अपने पिता मुफासा की गद्दी को संभालने सालों बाद लौटता है जहां पहले से ही एक दुसरे शेर 'स्कार ' का कब्ज़ा है। उस फिल्म में मुफासा की मौत दिखाई गयी थी और छोटा सिम्बा पिता कि मौत से काफी भावुक हो गया था। लेकिन उस फिल्म में मुफासा की कहानी नहीं दिखाई गयी थी। ' मुफासा : द लॉयन  किंग'  में मुफासा की कहानी देखने को मिलेगी।

कहानी
फिल्म की कहानी दो शेर 'मुफासा' और 'टाका' की है। छोटा मुफासा (अबराम खान) अपने माता-पिता के साथ हंसी खुशी रह रहा होता है लेकिन एक बाढ़ के दौरान वो माता पिता से दूर होकर भटक जाता है। इस दौरान उसकी मुलाकात टाका से होती है जो उसे अपने घर ले आता है । लेकिन टाका के पिता उसे अपनाने से इंकार कर देते हैं क्योंकि वो उससे नफरत करते हैं। लेकिन टाका की मां इशी उसे अपना लेती है । इस तरह मुफासा और टाका के दोस्ती परवान चढ़ती है और वो बड़े हो जाते हैं। अब इनके रास्ते में आता है किरोस जो इस फिल्म का विलेन है। दोनों दोस्तों को किसी कारणवश घर छोड़ कर भागना पड़ता है और इस दौरन वे कई मुसीबतें भी झेलते हैं। इन मुसीबतों का सामना करते करते वह कब जांबाज शेर बन जाता है यह उसे भी पता नहीं चलता।  किरोस भी इनका पीछा कर रहा है, क्या वो इनको कोई नुक्सान पहुंचाने में कामयाब होता है, क्या मुफासा जंगल का राजा बन पता है, कौन सी मुसीबतें उसके सामने चुनौतियां बन कर खड़ी हैं इन सब सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने पर पता चलेंगे।

स्टारकास्ट 
फिल्म के  हिंदी वर्शन में छोटे  मुफसा को अबराम खान ने आवाज़ दी है और बड़े मुफासा को शाहरुख़ खान ने। किंग खान ने अपनी जादुई आवाज से फिल्म में मुफासा के किरदार जीवंत कर दिया है। सिम्बा को आवाज आर्यन खान ने दी है और पुष्प के हिंदी वर्शन के लिए आवाज देने वाले  श्रेयस तलपड़े ने टिमन और अनुभवी कलाकार  संजय मिश्रा ने पुम्बा को आवाज दी है। रफ़ीकी को आवाज़ दी है प्रसिद्ध कलाकार मकरंद देशपांडे ने। मियांग चैंग ने टाका को आवाज़ दी है। सभी किरदारों ने बेहद कमाल का वॉइस ओवर किया जिसने किरदारों को जीवंत कर दिया।

निर्देशक
बैरी जेनकिंस ने इस तरह की फिल्में बनाकर एक अलग जॉनर तैयार कर दिया है जिसमें सब के लिए सब कुछ है। ये फिल्में रोचक होने के साथ साथ आपको हंसाती हैं, भावुक करती हैं क्रोध से भर देती हैं और आप में स्नेह और रोमांच पैदा करती हैं। निर्देशक ने अपनी कल्पना को बड़े ही शानदार ढंग से परदे पर उतारा है और एक ऐसी कहानी दिखाई है जो आपको एक अन्य लोक में ले जाती हैं। फिल्म का तकनीकी पक्ष भी सशक्त है और सिनेमेटोग्राफी से लेकर वॉइसओवर तक सब कुछ कमाल का है।

संक्षेप में कहें तो यह फिल्म पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने की फिल्म है जिसमें मनोरंजन तो है ही साथ ही भव्य और मोहक दृश्य भी हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!