mahakumb

नमित मल्होत्रा की DNEG ने VFX में 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए जीता ऑस्कर

Updated: 03 Mar, 2025 03:06 PM

namit malhotra s dneg wins oscar in vfx for dune part two

DNEG, जो दुनिया की टॉप विजुअल इफेक्ट्स (VFX), एनीमेशन और क्रिएटिव टेक्नोलॉजी कंपनी में से एक है, ने 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड जीत लिया है।

नई दिल्ली। DNEG, जो दुनिया की टॉप विजुअल इफेक्ट्स (VFX), एनीमेशन और क्रिएटिव टेक्नोलॉजी कंपनी में से एक है, ने 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड जीत लिया है। लॉस एंजेलेस में हुए इस ग्रैंड इवेंट में DNEG की टीम को उनके जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स के लिए यह बड़ा सम्मान मिला है।

DNEG के VFX सुपरवाइजर स्टीफन जेम्स और राइस सालकॉम्ब ने प्रोडक्शन VFX सुपरवाइजर पॉल लैम्बर्ट और स्पेशल इफेक्ट्स सुपरवाइजर गर्ड नेफ्जर के साथ मिलकर ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है।

DNEG के लिए ये ऑस्कर जीत कोई नई बात नहीं है! 2011 से अब तक, यह उनका आठवां ऑस्कर अवॉर्ड है। इससे पहले, DNEG को 'ड्यून: पार्ट वन' (2022), 'टेनेट' (2021), 'फर्स्ट मैन' (2019), 'ब्लेड रनर 2049' (2018), 'एक्स माचिना' (2016), 'इंटरस्टेलर' (2015) और 'इंसेप्शन' (2011) के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स ऑस्कर मिल चुका है।

DNEG के फाउंडर और CEO, नमित मल्होत्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा:
हमारी टीम के लिए इस साल 'ड्यून: पार्ट टू' के विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर जीतना एक जबरदस्त उपलब्धि है और हमारे सफर में एक और बड़ा माइलस्टोन है। 2011 से अब तक यह हमारा आठवां VFX ऑस्कर है, जो DNEG की क्रिएटिव और टेक्निकल लीडरशिप को साबित करता है।" उन्होंने निर्देशक डेनिस विलेन्यूवे का शुक्रिया अदा किया, साथ ही पॉल लैम्बर्ट, ग्रेग फ्रेजर और फिल्ममेकिंग टीम के बाकी अहम सदस्यों की भी तारीफ की। इसके अलावा, उन्होंने लेजेंडरी पिक्चर्स की मैरी पैरेंट और उनकी टीम, और वार्नर ब्रदर्स का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने एक बार फिर उन्हें इस शानदार कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का मौका दिया। DNEG की इस जीत का क्रेडिट उन्होंने हजारों आर्टिस्ट्स, टेक्नीशियन्स और सपोर्ट स्टाफ को दिया, जो दुनिया भर में इस टीम का हिस्सा हैं।

इस ऑस्कर जीत से पहले, DNEG ने 2025 EE BAFTA फिल्म अवॉर्ड्स में भी शानदार सफलता हासिल की थी। 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए इसे स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड से नवाजा गया था।
 
DNEG की विजुअल इफेक्ट्स टीम ने 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए एक के बाद एक अवॉर्ड्स जीतकर अपना जलवा कायम रखा है। पिछले महीने हुए 23वें एनुअल विजुअल इफेक्ट्स सोसायटी अवॉर्ड्स में इसे चार अलग-अलग कैटेगरीज में सम्मान मिला। इसके अलावा, DNEG को इस साल के क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स' का सम्मान मिला, साथ ही हॉलीवुड क्रिएटिव अलायंस एस्ट्रा अवॉर्ड्स में 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स' और सैटर्न अवॉर्ड्स में 'बेस्ट फिल्म विजुअल/स्पेशल इफेक्ट्स' का भी अवॉर्ड मिला। अमेरिकन सिनेमाथेक के ‘ट्रिब्यूट टू द क्राफ्ट्स’ में भी इसके विजुअल इफेक्ट्स को खास पहचान मिली।

इस ऑस्कर जीत और पूरे 2025 अवॉर्ड सीज़न में 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए DNEG को मिली जबरदस्त पहचान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह स्टूडियो ग्लोबल फिल्ममेकर्स के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स और एनीमेशन पार्टनर बना हुआ है।
 
DNEG के 'ड्यून: पार्ट टू' के VFX सुपरवाइजर राइस सालकॉम्ब ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा: "इस साल विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर जीतकर मैं बेहद खुश हूं। यह हमारी पूरी टीम के जुनून और मेहनत का नतीजा है। दुनियाभर के सैकड़ों आर्टिस्ट्स और टेक्नीशियन्स ने इस प्रोजेक्ट में अपनी कला और स्किल झोंक दी, और यह जीत उसी का प्रमाण है।" उन्होंने आगे कहा, "इस साल का मुकाबला काफी जबरदस्त था। बाकी नॉमिनीज़ ने भी शानदार काम किया और मैं उनके बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं। उनके साथ इस लिस्ट में होना भी अपने आप में एक सम्मान था।"

DNEG के 'ड्यून: पार्ट टू' के VFX सुपरवाइजर स्टीफन जेम्स ने कहा: "मैं उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस कमाल की फिल्म को बनाने में अपना योगदान दिया। हम सबने मिलकर ऐसे विजुअल्स बनाए, जो सिर्फ टेक्नोलॉजी के मामले में आगे नहीं थे, बल्कि दर्शकों से भी गहराई से जुड़े।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे करियर का सबसे खास पल यही रहा कि मुझे 'ड्यून: पार्ट टू' पर इतनी टैलेंटेड और पैशनेट टीम के साथ काम करने का मौका मिला। और अब जब अकादमी ने हमारी मेहनत को पहचान दी है, तो ये सच में बहुत बड़ा सम्मान है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!