एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में नेटफ्लिक्स की धमाकेदार मौजूदगी, 14 नॉमिनेशन्स हुए शामिल

Updated: 27 Sep, 2024 05:27 PM

netflix s strong presence at asian academy creative awards

मुंबई, 26 सितंबर 2024:इस साल के प्रतिष्ठित एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में नेटफ्लिक्स ने 14 राष्ट्रीय जीत []]]नामांकन] के साथ जबरदस्त प्रभाव डाला है। चार ओरिजिनल टाइटल्स ने अलग-अलग कैटेगरीज में नामांकन हासिल किए हैं।

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। इस साल के प्रतिष्ठित एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में नेटफ्लिक्स ने 14 राष्ट्रीय जीत [नामांकन] के साथ जबरदस्त प्रभाव डाला है। चार ओरिजिनल टाइटल्स ने अलग-अलग कैटेगरीज में नामांकन हासिल किए हैं। ये राष्ट्रीय विजेता अब भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और दिसंबर 2024 में APAC क्षेत्र में ग्रैंड अवार्ड्स में हिस्सा लेंगे।

रोमांचक डॉक्यूसिरीज़ 'द हंट फॉर वीरप्पन' को बेस्ट डायरेक्शन (नॉन-फिक्शन), बेस्ट सिनेमैटोग्राफी (नॉन-फिक्शन), बेस्ट डॉक्युमेंट्री, और बेस्ट थीम सॉन्ग सहित कई कैटेगरीज में नामांकित किया गया है। वहीं, इस साल 'अमर सिंह चमकीला' ने बेस्ट फीचर फिल्म (फिक्शन), बेस्ट डायरेक्शन (फिक्शन) के लिए इम्तियाज अली, बेस्ट एडिटिंग के लिए आरती बजाज और बेस्ट साउंड के लिए धिमन कर्माकर सहित कई नामांकन और जीत हासिल की हैं। इसके अलावा, 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' ने मनीषा कोइराला के शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी (फिक्शन) और बेस्ट VFX के लिए नामांकन प्राप्त किया है। इस बीच 'द रेलवे मैन' ने भी शीर्ष राष्ट्रीय जीतें और नामांकन हासिल किए हैं जिसमें केके मेनन बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल और आयुष गुप्ता बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए नामांकित हैं। बेस्ट चिल्ड्रन्स प्रोग्राम कैटेगरी में 'माइटी भीम्स प्लेटाइम - क्लास पिकनिक' को नामांकन मिला है।

इम्तियाज अली ने कहा, 'अमर सिंह चमकीला एक बहुत ही खास फिल्म है और मुझे नेटफ्लिक्स जैसे पार्टनर के साथ इसे डायरेक्ट करने का सम्मान मिला है। बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट साउंड और बेस्ट फीचर फिल्म के लिए एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में नामांकित होना मेरे और पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है और मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस कहानी पर विश्वास किया।'

अपूर्वा बक्शी ने अपनी तारीफ जाहिर करते हुए कहा, 'हम सभी के लिए यह एक गर्व का मौका है कि 'द हंट फॉर वीरप्पन' को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में कई पुरस्कार नामांकन मिले हैं। यह डॉक्यूसिरीज़ एक जुनून था, एक सच्चा प्रेम प्रयास, और हमारी टीम की अथक समर्पण का प्रमाण है। हम हर उस कहानीकार के प्रति गहराई से आभारी हैं जिन्होंने हम पर विश्वास किया, और हमें इस शक्तिशाली कथा को जीवन में लाने का अवसर दिया। यह मान्यता सहयोग और साहसी कहानी कहने की ताकत को दर्शाती है, और हम अधिक उत्साहित नहीं हो सकते थे।'

केके मेनन ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, 'यह नामांकन उस अविश्वसनीय टीम का प्रमाण है जिसके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला, और मैं इस मान्यता को उनके साथ साझा करता हूं। और उन दर्शकों के लिए जो लगातार हमें समर्थन देते रहते हैं, आपका प्यार ही हमें आगे बढ़ाता है! शिव रावल को उनके जुनून और दृष्टि के लिए, YRF एंटरटेनमेंट को शिव की दृष्टि का समर्थन करने के लिए और नेटफ्लिक्स को इस कहानी को न केवल भारत भर में बल्कि दुनिया भर के दर्शकों तक ले जाने के लिए, मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'

प्रेरना सिंह (CEO, Bhansali Productions) ने 'हीरामंडी' की टीम की खुशी जाहिर करते हुए कहा मैं 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में प्राप्त नामांकनों के लिए वास्तव में आभारी हूं। दुनिया भर से मिल रहे प्यार और प्रशंसा ने हमें अत्यधिक खुशी दी है। यह हमारे लिए एक बड़ा सम्मान है कि SLB की दृष्टि को एकेडमी द्वारा स्वीकार किया गया है। हमारी ईमानदार कोशिश है कि हम ऐसा कंटेंट बनाते रहें जो भारत और वैश्विक दर्शकों के साथ मेल खाता हो, और हमें नेटफ्लिक्स से बेहतर कोई पार्टनर नहीं मिल सकता था जो इसे दुनिया के सामने ला सके।'

मनीषा कोइराला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं 'हीरामंडी' के लिए एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में इस पुरस्कार के लिए नामांकित होने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह एक खूबसूरत प्रोजेक्ट है जो महिलाओं की ताकत और सहनशीलता को उजागर करता है। मुझे इसका हिस्सा होने पर गर्व है।'

ग्रैंड अवार्ड्स सेरेमनी 3 और 4 दिसंबर को सिंगापुर में आयोजित की जाएगी, जहां राष्ट्रीय विजेता अंतिम दौर में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Below is the list of Netflix India National Wins [Nominations]

BEST DOCUMENTARY SERIES
The Hunt For Veerappan

BEST FEATURE FILM
Amar Singh Chamkila 

BEST DIRECTION (FICTION)
Amar Singh Chamkila
Imtiaz Ali

BEST DIRECTION (NON-FICTION)
The Hunt For Veerappan - Selvamani Selvaraj

8BEST ACTRESS IN A LEADING ROLE*
Heeramandi: The Diamond Bazaar- Manisha Koirala 

BEST ACTOR IN A LEADING ROLE
The Railway Men - Kay Kay Menon

BEST CINEMATOGRAPHY (NON-FICTION)
The Hunt For Veerappan - Udit Khurana

BEST THEME SONG
The Hunt For Veerappan - Poda by Jhanu Chanthar

BEST SCREENPLAY
The Railway Men - Aayush Gupta

BEST EDITING
Amar Singh Chamkila - Aarti Bajaj

BEST SOUND
Amar Singh Chamkila - Dhiman Karmakar

BEST CINEMATOGRAPHY  (FICTION)
Heeramandi: The Diamond Bazaar - Sudeep Chatterjee, Mahesh Limaye, Huenstang Mohpatra

BEST VISUAL OR SPECIAL FX (TV OR FEATURE FILM)
Heeramandi: The Diamond Bazaar - FutureWorks 

BEST CHILDREN’S PROGRAMME
Mighty Bheem’s Playtime - Class Picnic

Source: Navodaya Times

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!