अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का नया प्रोमो रिलीज

Updated: 16 Nov, 2024 02:53 PM

new promo release of abhishek bachchan starrer film i want to talk

शूजित सरकार की प्रोडक्शन हाउस, राइजिंग सन फिल्म्स ने अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक का एक नया इमोशनल प्रोमो रिलीज किया है।

नई दिल्ली। शूजित सरकार की प्रोडक्शन हाउस, राइजिंग सन फिल्म्स ने अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक का एक नया इमोशनल प्रोमो रिलीज किया है। इस टीजर में अभिषेक बच्चन, अर्जुन सिंह के रोल में दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में अर्जुन और उसकी ऑन स्क्रीन बेटी के बीच एक दिल छू लेने वाला पल दिखाया गया है, जो छोटा लेकिन काफी असरदार है।

प्रोमो में अर्जुन अपनी बेटी की तरफ देखकर धीरे से कहता है "आई एम हर्ट" (मुझे बुरा लगा है)।बेटी जवाब देती है "व्हाई यू हर्ट ? आई एम हर्ट" (आपको क्यों बुरा लगा ? बल्कि मुझे बुरा लगा है)। उनकी बातचीत के बाद एक लंबी, गहरी खामोशी होती है, जो पल को और इमोशनल बना देती है।  प्रोमो इसी अनसुलझे तनाव के साथ खत्म होता है, दर्शकों को बाप-बेटी के रिश्ते की झलक मिलती है, जो इनके बारे में और ज्यादा जानने की चाह रखते हैं।

राइजिंग सन फिल्म्स के ऑफिशियल हैंडल ने पोस्ट करे करते हुए कैप्शन में लिखा है, "लाइफ दुख देती है? इस बारे में बात करें और आगे बढ़ें! ✨#IWantToTalk के छोटे-छोटे पलों को जी रहे हैं सिनेमाघरों में 22 नवंबर को #IWantToTalk।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Rising Sun Films (@filmsrisingsun)

इस प्रोमो में कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह एक भावनात्मक और पारिवारिक मुद्दों से भरी कहानी का इशारा करता है। अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी के किरदार का संबंध पहले ही दर्शकों के बीच दिलचस्पी पैदा कर चुका है, और सभी एक गहरी और दिल को छूने वाली कहानी के लिए तैयार हैं।

"आई वांट टू टॉक" एक पिता और बेटी के रिश्ते को दर्शाते हुए पारिवारिक संघर्षों की कहानी बताती है। शूजित सरकार के निर्देशन में, यह फिल्म रॉनी लाहिड़ी और शूजित सरकार द्वारा राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है और 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!