नुसरत भरुचा और हनी सिंह ने 'रूह' के लिए किया कोलैबोरेट, गाने की घोषणा ने फैंस को किया उत्साहित

Updated: 07 Dec, 2024 06:47 PM

nushrat bharucha and honey singh collaborated for rooh

अपनी एक्टिव स्क्रीन प्रेजेंस और बहुमुखी प्रदर्शन के लिए जानी जाने वाली नुसरत भरुचा, फैंस को सरप्राइज करने के लिए तैयार हैं क्योंकि वह 'रूह' के लिए सनसनीखेज यो यो हनी सिंह के साथ फिर से जुड़ रही हैं।

नई दिल्ली। अपनी एक्टिव स्क्रीन प्रेजेंस और बहुमुखी प्रदर्शन के लिए जानी जाने वाली नुसरत भरुचा, फैंस को सरप्राइज करने के लिए तैयार हैं क्योंकि वह 'रूह' के लिए सनसनीखेज यो यो हनी सिंह के साथ फिर से जुड़ रही हैं। यह गाना 12 दिसंबर, 2024 को डिजिटल दुनिया में आने के लिए तैयार है।

इसकी घोषणा एक दिलचस्प वीडियो के जरिये की गई, जिसमें नुसरत भरुचा और हनी सिंह नज़र आ रहे हैं। दोनों ने पहले 'सईयां जी' और 'दिल चोरी' जैसे शानदार हिट गानों के लिए साथ काम किया है और उनके कोलैबोरेशन ने हमेशा अपनी एनर्जी और जॉनर से स्क्रीन पर आग लगा दी है।

हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने कोलैबोरेशन की घोषणा की, जिसमें लिखा था, "दिस ईयर मोस्ट एक्सक्लूसिव ड्रॉप इज हियर

Rooh आउट ऑन 12.12.24"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

नुसरत भरुचा की हर फ्रेम में ग्रेस, एटीट्यूड और करिज्मा लाने की क्षमता ने उन्हें कई चार्टबस्टर्स के लिए फेवरेट बना दिया है। 'रूह' में, फैंस उनसे ग्लैमर और टैलेंट का मिश्रण लाते हुए एक बार फिर से सीमा को आगे बढ़ाने की उम्मीद कर सकते हैं।

फैंस और दर्शक बेसब्री से इस डायनामिक डुओ को 'रूह' के साथ चार्ट पर राज करते हुए देखने का इंतज़ार कर रहे हैं और अनाउंसमेंट वीडियो ने सभी को गाने के रिलीज़ के लिए उत्सुक कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!