mahakumb

paatal lok season 2 Review: खतरनाक कीड़ों से होगा हाथीराम का सामना, जबरदस्त ट्विस्ट से भरपूर है सीरीज

Updated: 17 Jan, 2025 10:00 AM

paatal lok season 2 review

यहां पढ़ें पाताल लोक सीजन 2 का रिव्यू।

पाताल लोक (paatal lok season 2)
स्टारकास्ट: जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat),इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) इश्वाक सिंह, गुल पनाग (Gul Panag), तिलोत्तमा शोम( Tillotama Shome) नागेश कुकुनूर (Nagesh Kukunoor)
निर्देशक: अविनाश अरुण धावरे (Avinash Arun Dhawre)
Producer: सुदीप शर्मा  (Sudeep Sharma)
रेटिंग-4*

पाताल लोक: कोरोना काल में आई  क्राइम, सस्पेंस- थ्रिलर पाताल लोक वेब सीरीज के पहले सीजन की कहानी हालांकि एक संतोषजनक मोड़ पर खत्म हो गयी थी और दूसरे सीजन की संभावना करीब समाप्त ही हो चुकी थी लेकिन निर्माताओं ने इस वेब सीरीज का  दूसरा सीजन पेश करके दर्शकों में उत्साह की लहर पैदा कर दी है। पहले सीजन को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इसे 8.1 की आईएमबीडी रेटिंग मिली। पहले सीजन की कहानी में एक क्राइम रिपोर्टर की हत्या में चार संदिग्धों को रहयस्यमयी ढंग से मरते हुए दिखया गया था और कहानी में कांस्टेबल हाथीराम (जयदीप अहलावहत) के हाथों एक तथाकथित मुख्य आरोपी मारा जाता है।  दूसरे सीजन में कहानी ऐसे नए ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रही है  जो दर्शकों रोमांच का डबल डोज देगी । पहले सीजन से मशहूर हुए किरदार कांस्टेबल हाथीराम (जयदीप अहलावहत) फिर से इसी किरदार से वापसी कर रहे हैं । लेकिन इस बार उनके साथ काम  करने वाला सिपाही इमरान अंसारी (इश्वाक सिंह) आईपीएस  की परीक्षा देकर पुलिस विभाग में उच्च पद पर आसीन हो चूका है। इन दो स्थाई कलाकारों के अलावा गुल पनाग, अनुराग अरोड़ा और ऋषि कुलश्रेष्ट भी पाताल लोक 2 में दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी है सुदीप शर्मा द्वारा निर्मित,  8 एपिसोड्स वाली पाताल लोक 2 वेब सीरीज।

कहानी
सीरीज के सीजन 2 की कहानी नागालैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहानी में दिखाया गया है कि नागालैंड डेमोक्रेटिक फोरम के संस्थापक जोनथम थोम का मर्डर हो जाता है और इस रहस्यात्मक मर्डर से पर्दा उठाने वाली टीम का हिस्सा बनते हैं कांस्टेबल हाथीराम। लेकिन इस बार पाताल लोक के कितने कीड़ों से हाथीराम का सामना होने वाला है ये सीरीज देखने पर पता चलेगा। हाथीराम को अपने भरोसेमंद सहयोगी इमरान अंसारी के साथ मिलकर सामाजिक बुराइयों से लड़ता दिखाया गया है। पाताल लोक सीजन 2 में कई नए ट्विस्ट दिखाए गए हैं, जिसमें प्रवासी रहस्य और खतरनाक ड्रग सिंडिकेट्स जैसे रहस्यों से पर्दा उठाया गया है, जिसके तार पहले सीजन की कहानी से जुड़े हुए दिखाए गए हैं। हालांकि हम जानते हैं कि इस किरदार को अपने दफ्तर में भी खास तवज्जो नहीं दी जाती और घर में उसका अपना बेटा भी उसे सम्मान नहीं देता, लेकिन वह अपने दम-ख़म और सूझ-बूझ से अपराध की जड़ तक जाने का मादा रखता है। दूसरे सीजन की कहानी में हाथीराम कई अपराधियों के चेहरे बेनकाब करेंगे, लेकिन उनके सम्मुख चुनौतियां क्या होंगी ये आपको वेब सीरीज देखने पर पता चलेगा ।

एक्टिंग
पाताल लोक-2 में सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर किरदारों को इस कदर सजीव कर दिया है कि लगता है कि जयदीप अहलवात एक अभिनेता न होकर केवल हाथीराम नामक वास्तविक किरदार है जो दिल्ली के एक पुलिस थाने में कांस्टेबल है। इसका श्रेय जहां तक कलकारों को जाता है वही इस सीरीज के निर्देशक अविनाश अरुण को जाता है, जिन्होंने किरदारों का चरित्र चित्रण काफी खूबसूरती और प्रभावी ढंग से किया है। कांस्टेबल हाथीराम (जयदीप अहलावत ) की पत्नी के किरदार में गुल पनाग का अभिनय भी शानदार है, पति की चिंता करने वाली फिक्रमंद पत्नी की भूमिका उन्होंने बखूबी निभाई है। पाताल लोक सीजन 2 तिलोत्तमा शोमे और नागेश कुकुनूर जैसे अनुभवी कलकारों का अभिनय भी देखने को मिलेगा। दोनों ही कलाकार प्रतिभा के धनी हैं और अवश्य ही अपने अपने किरदारों को सजीव करते दिख रहे हैं।

निर्देशक
अविनाश अरुण धावरे ने हर संभव प्रयास किया है कि दूसरा सीजन पहले सीजन से चार कदम आगे हो। अपने पहले सीजन की तरह उन्होंने दूसरे सीजन में कई कलाकारों को उनके किरदार के हिसाब से बिलकुल वही रखा लेकिन इस बार क्योंकि कहानी में नागालैंड प्रदेश भी है इसलिए कि स्थानीय कलाकारों के साथ साथ नए कलाकारों को भी शामिल किया गया है। वेब सीरीज की स्क्रिप्ट, कॉस्ट्यूम, आर्ट डिज़ाइन और डायलॉग  पर खास तौर से ध्यान दिया गया है। सम्पादन काफी सटीक है और थ्रिल और एक्शन पर ख़ास तवज्जो दी गयी है और यह नेक्स्ट लेवल का है । पाताल लोक सीजन 2 के नागालैंड के सीन काफी सुंदर और मनभावक लगे हैं । कुल मिलकर कहें तो ऐसी वेब्सीरीज का  दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार रहता है जिसमें क्राइम, थ्रिल, सस्पेंस, एक्शन के साथ साथ एक सशक्त कहानी भी हो ।

पाताल लोक 2 के साथ प्राइम वीडियो एक और बेहतरीन फ्रैंचाइज़ी को नए स्तर पर ले जाएगा। यह खासियत केवल प्राइम वीडियो के पास है कि वह अपनी फ्रैंचाइज़ीज़ को हर साल रिवाइव करता है और हर बार दर्शकों को नए और रोमांचक अनुभवों से जोड़ता है। पाताल लोक 2 के आने से 2025 में प्राइम वीडियो फिर से अपने कंटेंट को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाएगा।

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!