Updated: 06 Feb, 2025 01:32 PM
सात साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने सिनेमा की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया था, जहां इतिहास को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया था।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सात साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने सिनेमा की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया था, जहां इतिहास को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया था, शानदार विजुअल्स, दमदार कहानी और यादगार एक्टिंग के साथ। अब, ये फिल्म फिर से बड़े पर्दे पर आ रही है, ताकि दर्शकों को इसका जादू फिर से देखने का मौका मिल सके।
फिल्म की फिर से रिलीज़ को लेकर संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला और बताया कि कैसे फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है और आज भी उसका असर बरकरार है।
View this post on Instagram
A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)
2018 में रिलीज़ होने के बाद, पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर ₹571.98 करोड़ की कमाई की थी, और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म का हर फ्रेम—चाहे वह शानदार ओपनिंग हो या इमोशन से भरा क्लाइमेक्स—एक विज़ुअल मास्टरपीस था। फिल्म की बड़े पैमाने पर की गई कहानी, हर छोटे-छोटे पहलू पर ध्यान और भव्यता ने दुनियाभर के दर्शकों को आकर्षित किया।
रणवीर सिंह के खतरनाक अलाउद्दीन खिलजी, दीपिका पादुकोण के रॉयल रानी पद्मावती, और शाहिद कपूर के दमदार महारावल रतन सिंह के रोल के साथ, पद्मावत संजय लीला भंसाली की शानदार कहानी कहने का बेहतरीन तरीका साबित हुई। अब जब ये फिल्म फिर से सिनेमा हॉल में आई है, लोग फिर से इस शानदार ऐतिहासिक फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं।