Review: परमीश वर्मा की ‘कनेडा’ क्राइम-थ्रिलर, इमोशन और प्रवासी संघर्ष की दमदार कहानी

Updated: 21 Mar, 2025 04:22 PM

parmish verma kanneda review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है सीरीज कनेडा।

सीरीज: कनेडा Kanneda
स्टारकास्ट: परमीश वर्मा (parmish verma), आदार मलिक (Aadar Malik),जैस्मिन बाजवा (jasmine Bajwa), अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh)
निर्देशक: चंदन अरोड़ा chandan arora
ओटीटी प्लेटफार्म: जियो हॉटस्टार jiohotstar
रेटिंग: 3*

कनेडा: पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर, एक्टर और डायरेक्टर परमीश वर्मा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने डेब्यू के लिए क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘कनेडा’ चुनी है। यह सीरीज Jio Hotstar पर स्ट्रीम हो रही है। आठ एपिसोड की यह सीरीज एक प्रवासी की महत्वाकांक्षाओं, संघर्ष और नैतिक दुविधाओं की कहानी है, जो क्राइम-थ्रिलर और इमोशनल टच के साथ दर्शकों को बांधे रखती है। आइए जानते  हैं कैसी है सीरीज कनेडा।

कहानी
कहानी निम्मा (परमीश वर्मा) की है, जो अपने दोस्त दलजीत (आदार मलिक) और उसकी बहन हरलीन (जैस्मिन बाजवा) के साथ कनाडा में एक नई जिंदगी की शुरुआत करता है। संगीत उसका असली जुनून है, लेकिन हालात उसे अपराध की दुनिया की ओर धकेल देते हैं। वह सरबजीत (अरुणोदय सिंह) के गैंग में शामिल हो जाता है और अपने सपनों को पाने की कोशिश करता है, लेकिन यह रास्ता उसे अंधेरे में ले जाता है। कहानी एक प्रवासी की जद्दोजहद और उसके भीतर के द्वंद्व को गहराई से पेश करती है।

अभिनय
परमीश वर्मा ने निम्मा के किरदार में जान डाल दी है। मासूमियत से लेकर क्राइम वर्ल्ड के शिफ्ट को उन्होंने बेहतरीन अंदाज में निभाया है। अरुणोदय सिंह अपने दमदार और खतरनाक किरदार सरबजीत में प्रभाव छोड़ते हैं। रणवीर शौरी और मोहम्मद जीशान अय्यूब ने भी अपनी भूमिकाओं को अच्छे से निभाया है। जैस्मिन बाजवा और आदार मलिक की परफॉर्मेंस अच्छी रही।

निर्देशन
चंदन अरोड़ा का निर्देशन कसा हुआ है। उन्होंने 90 के दशक के टोरंटो को बखूबी पर्दे पर उतारा है। कहानी का प्रवाह अच्छा है, हालांकि कुछ जगहों पर रफ्तार धीमी पड़ती है। सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन डिजाइन उम्दा है, जिससे सीरीज और भी रियलिस्टिक लगती है। हालांकि, कुछ किरदारों को और अच्छे से उभारा जा सकता था।

संगीत
सीरीज में पंजाबी म्यूजिक को खास अहमियत दी गई है। परमीश वर्मा की आवाज में गाने प्रभावशाली लगते हैं। बैकग्राउंड स्कोर कहानी के मूड को बखूबी सपोर्ट करता है और इमोशनल पहलुओं को गहराई देता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!