Updated: 21 Mar, 2025 01:55 PM
फिल्म : पिंटू की पप्पी (Pintu Ki Pappi)
कलाकार: सुशांत थमके (Sushant Thamke), जान्या जोशी (Janya Joshi), विधि यादव (Vidhi Yadav), गणेश आचार्य (Ganesh Acharya)
डायरेक्टर : शिव हरे (shiv hare)
प्रोड्यूसर: विधि आचार्य (vidhi acharya)
रेटिंग : 3.5 स्टार्स
Pintu Ki Pappi: गणेश आचार्य एक शानदार कोरियोग्राफर के साथ-साथ बेहतरीन अभिनेता और फिल्म निर्देशक भी हैं। लेकिन इस बार हम बात कर रहे हैं उनकी नई रिलीज फिल्म "पिंटू की पप्पी" की, जिसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया है। यह फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन से भरी हुई है और एक शानदार टाइमपास का अनुभव देती है। "पिंटू की पप्पी" एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को हंसी और प्यार दोनों का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है। इस फिल्म को गणेश आचार्य की पत्नी, विधि आचार्य ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है आइए जानते हैं कैसी है फिल्म पिंटू की पप्पी।
कहानी
फ़िल्म का हीरो प्रशांत बाबू उर्फ पिंटू है। इनकी बदकिस्मती ये है कि जब भी पिंटू किसी लड़की को किस करता है, तो वह किसी और से शादी कर लेती है। यह सिचुएशन कॉमेडी और ड्रामा क्रिएट करती है और इसी के साथ फिल्म आगे बढ़ती है। फिर एंट्री होती है हीरो के मामा यानि गणेश आचार्या की जो अपने भांजे की इस समस्या को क्वालिटी के रूप में इस्तेमाल करते हैं और लड़कियों की शादी करवाने का कारोबार शुरू करते हैं। मतलब मामा ने भांजे की आपदा में अवसर खोज लिया। लेकिन फिर कहानी में आता है ट्विस्ट और शुरू होता है कॉन्फ्लिक्ट। पिंटू को अपनी प्रेमिका को पाने के लिए बहुत सारे खतरों से गुजरना पड़ता है। लेकिन आखिर में क्या होता है, उसके लिए तो आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी वो भी थिएटर में जाकर।

अभिनय
फिल्म के तीनों लीड ऐक्टर्स सुशांत थमके, जान्या जोशी और विधि यादव ने नैचुरल एक्टिंग की है। अपनी पहली फिल्म में उनका जागब का कॉन्फिडेंस हैं पिंटू के बिखरे जीवन को नए-नवेले अभिनेता सुशांत ने बहुत ही सहजता से जिया है और लगता है असल जीवन में वो पिंटू ही हैं। सिर्फ़ एक्टिंग ही नहीं वह एक्शन और डांस में भी कमाल करते नजर आए हैं। वहीं जान्या जोशी ने प्रेरणा के चरित्र को बड़ी सुंदरता से जीवंत किया है, जिन्हें प्यार से पप्पी बुलाया जाता है। इन सबके के अभिनय की बारीकियां आपको फिल्म में साफ नजर आएंगी। सबसे सरप्राइज पार्ट गणेश आचार्य ने निभाया है। उन्होंने बहुत जरूरी कॉमेडी पेश की है, साथ ही उनका जबरदस्त एक्शन भी देखने लायक है। फिर आपको पता चल जाएगा कि जब एक कोरियोग्राफर ऐक्टिंग करता है और एक्शन करता है तो पर्दे पर कैसा दिखता है। वहीं कॉमेडी किंग विजय राज ने भी अपने अलग अन्दाज और डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों को बांधे रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

म्यूजिक
गणेश आचार्य की फिल्म हो गानों में कोई कमी कैसे हो सकती है। इस फिल्म का गीत संगीत इसका एक और मजबूत पक्ष है। जिस भव्यता के साथ फिल्म के गाने पिक्चराइज और कोरियोग्राफ किए गए हैं उससे पिक्चर और ऊपर पहुंच जाती है। कोरियोग्राफर सचिन पुजारी, जयश्री केलकर, तुषार शेट्टी और संजीव हवलदार ने माइंड ब्लोइंग गाने कोरियोग्राफ किए हैं। उदित नारायण, शान, हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल, जावेद अली, अजय गोगावले, अभय जोधपुरकर, राहुल सक्सेना और नरोत्तम बेन जैसे बड़े और प्रतिभाशाली गायकों ने गीतों में जान डाल दी है। डॉ. निट्ज़ उर्फ नितिन 'निट्ज़' अरोड़ा और सन्नी के.सी., प्रसाद एस. शफाअत अली, सोनल प्रधान और अंकित शर्मा-अभिनव ठाकुर द्वारा संगीतबद्ध सॉन्ग बहुत ही अच्छे हैं। "मैं देसी बंदा" गीत है जो जबरदस्त गाना है, बेहतरीन डांस है और क्या फिल्मांकन है ये देखने लायक़ होगा। इतने सारे डांसर्स, कलर्स और कोरियोग्राफी गाने को ग्रैंड बनाते हैं।

निर्देशन
फिल्म का निर्देशन शिव हरे ने किया है और उन्होंने फिल्म के हर पक्ष पर बखूबी ध्यान दिया है। फिल्म आपको बांधे रखने का काम करेगी। मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म हर उम्र के लोगों को पसंद आएगी। इसमें सबकुछ है- रोमांस है, कॉमेडी है, अलग कहानी है, गाने हैं और एक कोरियोग्राफर ऐक्टिंग कर रहा है इससे ज़्यादा और क्या चाहिए। इसके साथ दिल छू लेने वाली स्टोरी लाइन, प्रतिभाशाली नए एक्टर्स और अनुभवी सपोर्टिंग कास्ट के साथ ‘पिंटू की पप्पी’ सिनेप्रेमियों के लिए एक मनोरंजक फिल्म है।