इस दशहरा होगा तगड़ा एक्शन, टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की Ganapath: A Hero is Born का धमाकेदार टीजर रिलीज

Edited By Varsha Yadav,Updated: 29 Sep, 2023 12:46 PM

pooja entertainments ganapath a hero is born teaser was released

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं हाल ही निर्माताओं ने इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की अपकमिंग फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच पूजा एटंरटेनमेंट ने हाल ही में फिल्म का रोमांचक टीजर रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध करने का वादा करता है। टीजर में 'गणपथ' की दुनिया एक आकर्षक और सिनेमाई जगत का बेहतरीन अनुभव देती है। इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन के साथ ड्रामा और फुल सस्पेंस होने वाला है, जिसके लिए दर्शकों में एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ गया है।

 

'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' के टीजर ने मचाया धमाल
'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' में टाइगर का स्टाइल और कृति का एक्शन अंदाज दर्शकों को काफी भा रहा है। ऐसे में "गणपथ" भारतीय सिनेमा में गेम-चेंजर बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टीजर की सबसे बड़ी खासियत इसका वीएफएक्स है, जो इंटरनेशनल लेवल पर कई फिल्मों को टक्कर देता है। इससे साफ पता चलता है कि 'गणपथ' को विश्व स्तरीय सिनेमा में शामिल करने के लिए जैकी भगनानी ने किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। टीजर पूरी तरह से फैंस की उम्मीद पर खरा उतरा है, जिसने उनकी एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। 

PunjabKesari

टीजर में भुखमरी की स्थिती दिखाई गई है जहां लोगों के लिए टाइगर एक योद्धा बनकर उन्हें बचाने आते हैं। पीछे बैकग्राउंड में अमिताभ कहते हैं कि "ये लड़ाई तब तक मत लड़ना, जब तक हमारा योद्धा नहीं आ जाता।" कृति सेनन भी बीच में फाइटर की तरह लड़ती हुईं नजर आ रही हैं। साथ में अमिताभ बच्चन की भी एक झलक दिखाई देती है। टीजर के आखिर में टाइगर कहते हैं "जब अपनों पर बात आती है, तब अपुन की हट जाती है।"
 

PunjabKesari
 

दर्शकों के लिए खास है फिल्म
निर्माता जैकी भगनानी ने फिल्म को लेकर कहा "हम अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक को प्रदर्शित करने के लिए रोमांचित मसहूस कर रहे हैं। 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' को एक जुनून और एक खास विचार के साथ तैयार किया गया है, जो दर्शकों के लिए काफी कुछ खास लेकर आएगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।"

PunjabKesari

इतनी भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। जिसके निर्माता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल है। 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' 20 अक्टूबर 2023 को हिंदी भाषा के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनियाभर में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!