Updated: 19 Jan, 2025 02:58 PM
पूजा ने सालों से अलग-अलग शैलियों और भाषाओं में काम किया है और उनके दर्शक उन्हें 'क्वीन ऑफ क्रॉसओवर' के नाम से बुलाते हैं।
नई दिल्ली। एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा की रिलीज के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें, पूजा ने सालों से अलग-अलग शैलियों और भाषाओं में काम किया है और उनके दर्शक उन्हें 'क्वीन ऑफ क्रॉसओवर' के नाम से बुलाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने देवा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को ग्रेस किया और यहां अपने अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के सफल बदलाव के बारे में खुल कर बात की।
पूजा हेगड़े ने शेयर किया, “मैं सिर्फ बहुमुखी भूमिकाएं करना चाहती हूं, मैं हर फिल्म में अलग करना चाहती हूं, जहां मैं इस फ़िल्म की तुलना में बहुत अलग किरदार निभा रही हूं। मैं अलग-अलग भाषाओं में काम कर रही हूं, और ये मेरी की हुई फिल्मों का प्रतिबिंब है। मैंने हमेशा माना है कि जहां अच्छा कंटेंट हो, वहां जाना चाहिए। मैंने अपने मन को फॉलो किया है। मैंने तमिल, तेलुगु, और हिंदी में काम किया है, और मुझे प्यार, सराहना, और एक्सेप्टेंस मिली है, जो एक सौभाग्या है। ये एक सम्मान है। ये बहुत ही विनम्र है और मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मैं एक मुंबई की लड़की हूं जिसने अपना करियर तमिलनाडु से शुरू किया, तेलुगु में प्यार और साराहना मिली, लेकिन मैं कर्नाटक से हूं, इसलिए शायद इससे भी मदद मिली हो!"
आपको बता दें, पूजा हेगड़े 'देवा' में एक लीडिंग लेडी के रूप में काम कर रही हैं और फिल्म में उनका एक जर्नलिस्ट का किरदार हैं। इसके साथ ही शाहिद कपूर के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस भी फ़िल्म की अपील को बढ़ा रही है और उनकी गतिशील भूमिका नेटिज़न्स को खूब इम्प्रेस कर रही हैं। वहीं हाल ही में रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर और पहले गाने ने लोगों के बीच काफी बज क्रिएट किया है, जिससे फ़िल्म की ग्रैंड रिलीज़ के लिए एक मंच तैयार हो गया है।
ऐसे में फैन्स औऱ सिनेमा लवर्स 31 जनवरी को सिनेमाघरों में ये फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।