साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान स्टारर सिकंदर का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज़

Updated: 23 Mar, 2025 05:35 PM

powerful trailer of sajid nadiadwala s salman khan starrer sikandar released

सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर "सिकंदर" का धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा फैंस उम्मीद कर रहे थे।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर "सिकंदर" का धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा फैंस उम्मीद कर रहे थे, बल्कि उससे भी ज्यादा! डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की ये फिल्म पूरी तरह से एक ग्रैंड स्पेक्टेकल लग रही है, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखने वाली है। 3 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में सलमान खान "सिकंदर" के रोल में नज़र आ रहे हैं, जो एक मिशन पर निकला ऐसा शख्स, जिससे दुश्मनों का बच पाना नामुमकिन लगता है और यही चीज इस फिल्म को एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाने का वादा करती है।

ट्रेलर की शुरुआत से ही दमदार एक्शन सीक्वेंस, जबरदस्त डायलॉग्स और रंगीन डांस नंबर्स पूरी तरह से ध्यान खींच लेते हैं। लेकिन सिकंदर में असली शो स्टीलर सलमान खान ही हैं। अपनी करिश्माई और दमदार स्टाइल के लिए मशहूर सलमान इस फिल्म में कुछ नया लेकर आए हैं। चाहे एक्शन सीन में उनकी आंखों की इंटेंसिटी हो या इमोशनल मोमेंट्स में उनका स्वैग, हर फ्रेम में सलमान खान की मौजूदगी स्क्रीन पर अलग ही चमक बिखेरती है। 

सिकंदर में सलमान खान का अंदाज जितना रॉ है, उतना ही पावरफुल भी। उनका ट्रेडमार्क लार्जर-देन-लाइफ स्वैग इस किरदार में बदले की आग, प्यार और इंसाफ की लड़ाई के साथ पूरी तरह घुलता नजर आता है। फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं, क्योंकि ट्रेलर में ऐसे जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं, जो सलमान की डेडिकेशन को साबित करते हैं। ट्रेलर एकदम परफेक्ट बैलेंस दिखाता है, जहां हाई-स्टेक ड्रामा है, दिल छू लेने वाले इमोशंस हैं और धुआंधार एक्शन है। सलमान खान अपने हर अवतार में छा गए हैं—चाहे वो ग्रिटी वन-लाइनर्स हों या इंटेंस फाइट सीन्स, हर सीन में वो फुल ऑफर्स में नजर आते हैं। ये ट्रेलर साफ-साफ बता देता है कि सिकंदर एक मास एंटरटेनर है, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाला है। वहीं, रश्मिका मंदाना भी ट्रेलर में पूरी तरह छा गई हैं। उनकी एफर्टलेस चार्म और स्क्रीन प्रेजेंस जबरदस्त है, जो हर सीन में ध्यान खींच लेती है। खूबसूरत विजुअल्स के साथ उनकी नैचुरल ब्यूटी इस फिल्म में अलग ही ग्लो लाती है। वो अपने किरदार में गहराई लेकर आती हैं, जिससे फैंस के लिए उनका रोल और भी एक्साइटिंग बन जाता है।

टैलेंटेड प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, जो किक (2014) जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब सिकंदर के साथ एक और ब्लॉकबस्टर एंटरटेनर लेकर आ रहे हैं। ट्रेलर देखकर साफ पता चलता है कि नाडियाडवाला की खासियत, कमर्शियल एलिमेंट्स को मास अपील के साथ बखूबी मिलाने की कला इस फिल्म में भी दमदार तरीके से नजर आ रही है। ट्रेलर में ऐसे कई विसल पोडू मोमेंट्स हैं, जो थिएटर में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। नाडियाडवाला का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड इस बात का गवाह है कि वो सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि ऐसी कहानियां भी देते हैं, जो दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं। 

कैमरे के पीछे ए.आर. मुरुगदॉस, जो गजनी (2008) जैसी जबरदस्त फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, सिकंदर में भी अपना सिग्नेचर स्टाइल लेकर आए हैं। मुरुगदॉस को हाई-एनर्जी, इमोशनल नैरेटिव और दमदार एक्शन सीक्वेंस क्रिएट करने में मास्टर माना जाता है। ट्रेलर में भी उनकी वही खासियत दिखती है, जहां टेंशन से भरे ड्रामेटिक मोमेंट्स और इमोशन के साथ जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। उनकी अनोखी फिल्ममेकिंग स्टाइल सिकंदर को एक इंटेंस और थ्रिलिंग राइड बनाती है, जो हर तरह के ऑडियंस को एंटरटेन करने वाली है।

सिकंदर में फैमिली ड्रामा, रोमांस, एक्शन और सस्पेंस का जबरदस्त मिक्स है, जो हर तरह के दर्शकों को पसंद आने वाला है। सलमान की दमदार परफॉर्मेंस, साजिद नाडियाडवाला का मसाला एंटरटेनमेंट टच और ए.आर. मुरुगदॉस की हाई-इंटेंसिटी डायरेक्शन, ये तीनों मिलकर सिकंदर को ब्लॉकबस्टर बनाने का पूरा फॉर्मूला तैयार कर चुके हैं।

ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर धमाका होने वाला है! सलमान खान एक बार फिर जबरदस्त अंदाज में लौट रहे हैं, उनके साथ होंगी खूबसूरत रश्मिका मंदाना। सिकंदर को प्रोड्यूस किया है विजनरी साजिद नाडियाडवाला ने और डायरेक्ट किया है मास्टर स्टोरीटेलर ए.आर. मुरुगदॉस ने। यह जबरदस्त फिल्म 30 मार्च 2025 को रिलीज़ होने जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!