भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार है प्रभास, ये है वजह

Updated: 08 Jul, 2024 01:59 PM

prabhas is the superstar of indian cinema this is the reason

प्रभास के डेडीकेटेड फैन बेस ने हाल ही में उनकी लेटेस्ट फिल्म 'कल्कि 2898 AD' देखने के लिए जापान से हैदराबाद तक की यात्रा की।

नई दिल्ली। प्रभास का इंप्रेसिव प्रेजेंस और किसी भी किरदार को निभाने में उनकी सच्ची मेहनत ने उन्हें पूरे देश में पसंदीदा बना दिया है। अपनी ईमानदारी, दृढ़ संकल्प और जुनून के लिए जाने जानें वाले प्रभास अपनी भूमिकाओं में अपनी पूरी जान लगा देते हैं, और इसी वजह से सिर्फ देश भर में ही नहीं बाली दुनिया भर ने उनका जबरदस्त फैन बेस है।

 

प्रभास के डेडीकेटेड फैन बेस ने हाल ही में उनकी लेटेस्ट फिल्म 'कल्कि 2898 AD' देखने के लिए जापान से हैदराबाद तक की यात्रा की। इस दिल छू लेने वाले कदम ने सुपरस्टार के ग्लोबल अपील और दुनिया भर में उनके फैंस के साथ उनके मजबूत कनेक्शन को दर्शाता है।

 

फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने तीन जापानी फैंस की हैदराबाद के प्रसाद मल्टीप्लेक्स में आइकॉनिक 'रिबेल' ट्रक के पास खड़े होने की तस्वीरें शेयर की है।तस्वीरों में, वे तीनों गर्व से एक खास पोस्टर पकड़े हुए हैं, जिसमें प्रभास के किरदार भारवा और उनके सिग्नेचर व्हीकल का एनिमेटेड वर्जन दिखाया गया है। पोस्टर फिल्म की रिलीज को सेलिब्रेट कर रहा है, जिसपर लिखा हुआ है, "कल्कि 2898 AD" को रिलीज की बधाई!! जापानी फैंस को तरफ से 2024.6.27।"

 

'सलार' के अलावा हर एक नई रिलीज के साथ, प्रभास इंडस्ट्री में नए स्टैंडर्ड सेट कर रहे हैं। उनकी फिल्में हमेशा ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी और ट्रेंडसेटिंग ओपनिंग करती हैं और 'कल्कि 2898 AD' भी कुछ अलग नहीं है, जो उनकी इंडियन सिनेमा में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है।

 

'बाहुबली' से लेकर 'सलार' तक और अब 'कल्कि 2898 AD' तक, प्रभास साबित करते हैं कि उनका स्टार पावर किसी से कम नहीं है।  उनकी मेहनत और उनके फैंस के लिए प्यार उनकी हर भूमिका में साफ दिखता है, जो उन्हें आज के समय के सबसे आइकॉनिक और प्रभाव वाले एक्टर्स में से एक बनाती है।

 

नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टेड 'कल्कि 2898 AD' साल 2898 AD में एक सर्वनाश के बाद की दुनिया पर आधारित है, साथ ही यह हिंदू महाकाव्य महाभारत से प्रेरित है। इस साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे बड़े स्टार्स हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!