प्राइम वीडियो ने 55वें IFFI में प्रदर्शित होने वाली बेहतरीन भारतीय फिल्मों का किया ऐलान

Updated: 19 Nov, 2024 12:20 PM

prime video announces the best indian films to be screened at the 55th iffi

भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने 55वें IFFI में विशेष प्रीमियर और शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने 55वें IFFI में विशेष प्रीमियर और शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। शानदार सिनेमा और अलग-अलग कहानियों को सपोर्ट करने की अपनी पूरी कोशिश दिखाते हुए प्राइम वीडियो इस बार के IFFI में कई मज़ेदार इवेंट्स होस्ट करेगा। इसमें शामिल हैं:

अनस्क्रिप्टेड तेलुगु ओरिजिनल सीरीज़-द राणा दग्गुबाती शो का वर्ल्ड प्रीमियर: 21 नवंबर

प्राइम वीडियो इस फेस्टिवल में मच अवेटेड तेलुगु ओरिजिनल सीरीज़ द राणा दग्गुबाती शो का पहला एपिसोड दिखाएगा। इस तरह से वहां मौजूद लोगों को राणा दग्गुबाती की दुनिया की एक झलक मिलेगी, जिसमें राणा अपने मेहमानों के साथ मज़ेदार बातचीत और दिलचस्प एक्टिविटीज में भाग लेंगे, जिससे उनका एक अनोखा और अनदेखा पक्ष सामने आएगा। प्रीमियर में खुद राणा दग्गुबाती के साथ प्राइम वीडियो इंडिया की डायरेक्टर और मार्केटिंग हेड सोनल काबी भी मौजूद रहेंगी। स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद, राणा आगामी सीरीज़ में शामिल होने वाले दिलचस्प मेहमानों के बारे में जानकारी शेयर करेंगे और एक लाइव चैट सेशन में दर्शकों से बातचीत करेंगे।

राणा दग्गुबाती ने इस आठ-एपिसोड वाली सीरीज का निर्माण और मेजबानी की है, जो स्पिरिट मीडिया के तहत उनके द्वारा एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूस भी किया गैस है।  शो में मेहमानों की एक जबरदस्त लिस्ट शामिल होगी, जिसमें दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, नानी, ऋषभ शेट्टी, श्रीलीला के साथ सिद्धु जोनालागड्डा, राम गोपाल वर्मा के साथ एस.एस. राजामौली और कई दूसरी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी। राणा दग्गुबाती शो एक अलग तरह का सेलिब्रिटी टॉक शो है, जहां मशहूर हस्तियां खुलकर बातें करती हैं और अपने पर्सनल लाइफ के अनसुने पहलुओं को सामने लाती हैं। राणा और उनके मेहमान मनोरंजक एक्टिविटीज में शामिल होते हैं और अपनी हॉबीज के बारे में बात करते हुए दर्शकों का दिल जीतते हैं। राणा दग्गुबाती शो 23 नवंबर को प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगा। यह भारत और 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा। हर शनिवार को नए एपिसोड रिलीज़ किए जाएँगे।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित ओरिजिनल फिल्म द मेहता बॉयज़ का एशिया प्रीमियर: 25 नवंबर

तारीफें पा चुकी द मेहता बॉयज़ फिल्म एशिया में IFFI पर 25 नवंबर को अपनी पहली स्क्रीनिंग करेगी। यह फिल्म बाप और बेटे के बीच के उलझे हुए रिश्ते को सामने लाती है, जहां दोनों को 48 घंटों तक एक-दूसरे के साथ रहना पड़ता है। यह फिल्म उनके रिश्ते के एक खास दिल छू लेने वाली बॉन्डिंग पर भी रोशनी डालती है।

मेहता बॉयज़ ने 15वें शिकागो साउथ एशियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल (CSAFF) में 20 सितंबर को ओपनिंग नाइट पर अपने वर्ल्ड प्रीमियर के साथ सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस फ़िल्म ने प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्म का पुरस्कार जीता। बोमन ईरानी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को इसकी मज़बूत कहानी और भावनात्मक अभिनय के लिए सराहा गया, जिसने दर्शकों और आलोचकों दोनों को ही प्रभावित किया है।

 प्रीमियर में फिल्म के कलाकार शामिल होंगे, जिसमें बोमन ईरानी भी शामिल हैं, जो अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं। इसके अलावा लेखक अलेक्जेंडर दिनेलरिस जूनियर, अभिनेता अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी, पूजा सरूप और निर्माता दानेश ईरानी भी मौजूद रहेंगे।


 क्लोजिंग सेरेमनी में बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 टीम द्वारा म्यूजिकल परफॉर्मेंस: 28 नवंबर

कहानियों के ज़रिए भारत की सांस्कृतिक विविधता दिखाने के लिए मशहूर प्राइम वीडियो IFFI के क्लोजिंग सेरेमनी में एक रोमांचक जुगलबंदी पेश करेगा। इस परफॉर्मेंस में इसके आगामी म्यूज़िकल ड्रामा बंदिश बैंडिट्स सीज़न 2 की टैलेंटेड टीम शामिल होगी। दर्शक संगीतकार निकिता गांधी, दिग्विजय सिंह परियार और मामे खान द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले खूबसूरत और दिल छू लेने वाले म्यूजिक को एंजॉय करेंगे। इस इवेंट में लीड कास्ट ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी, निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा, निर्देशक आनंद तिवारी और प्राइम वीडियो, इंडिया में ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक भी शामिल होंगे। लाइव म्यूजिक के बाद, शो के बारे में एक रोमांचक खुलासा होगा।

इसके अलावा IFFI में प्राइम वीडियो NFDC के फिल्म बाजार के नॉलेज सीरीज में भी हिस्सा लेगा:

अपने प्रोजेक्ट को और बेहतर बनाने पर चर्चा: फिल्म और सीरीज क्रिएटर्स के लिए स्ट्रेटजी: 22 नवंबर

इस जानकारीपूर्ण पैनल चर्चा में प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग निदेशक मनीष मेंघानी शामिल होंगे। इस सेशन में वायकॉम18 की सीईओ ज्योति देशपांडे, फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी और क्रिएटिवलैंड स्टूडियो की सीईओ शोभा संत जैसे उद्योग जगत के दिग्गज भी शामिल होंगे। फिल्म निर्माता रिची मेहता चर्चा का संचालन करेंगे। वो साथ में क्रिएटर्स को अपने प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की प्रक्रिया समझेंगे और कंटेंट डेवलपमेंट पर एक्सपीट एडवाइस देंगे।

इसके अलावा, प्राइम वीडियो, इंडिया की डायरेक्टर एंड हेड SVOD, शिलांगी मुखर्जी IFFI में एक स्पेशल इवेंट में दर्शकों को संबोधित करेंगी। हाल के सालों में मास्टरक्लास, सीरीज और मूवी स्क्रीनिंग, इंटरैक्टिव पैनल और विशेष शोकेस के साथ IFFI में प्राइम वीडियो की लगातार भागीदारी भारत की क्रिएटिव इंडस्ट्री के लिए इसके समर्थन को उजागर करती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!