प्राइम वीडियो ने 22 नवंबर को अपनी ओरिजिनल ड्रामा सीरीज वैक गर्ल्स के वर्ल्डवाइड प्रीमियर का किया ऐलान

Updated: 12 Nov, 2024 12:53 PM

prime video announces the worldwide premiere of its wack girls on november 22

भारत में दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपनी ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़, वैक गर्ल्स  के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की। पद्मश्री पुरस्कार विजेता सूनी तारापोरेवाला ने इस सीरीज़ का निर्माण एवं निर्देशन किया है जिसे सूनी,...

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत में दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपनी ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़, वैक गर्ल्स  के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की। पद्मश्री पुरस्कार विजेता सूनी तारापोरेवाला ने इस सीरीज़ का निर्माण एवं निर्देशन किया है जिसे सूनी, इयाना बातिवाला और रॉनी सेन ने साथ मिलकर लिखा है। इस सीरीज़ को मैटर एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और जिगरी दोस्त प्रोडक्शंस के बैनर तले केलब फ्रैंकलिन, विकेश भूटानी और सूनी तारापोरवाला ने प्रोड्यूस किया है। कॉमेडी, ड्रामा, डांस और म्यूजिक से भरपूर इस सीरीज़ में मेखोला बोस, अनसुआ चौधरी, रिताशा राठौर, क्रिसन परेरा, प्रियम साहा, रूबी साह, अचिंत्य बोस जैसे बेहद होनहार और उभरते कलाकारों के साथ-साथ बरुन चंदा, लिलेट दुबे और स्वर्गीय नितेश पांडे जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। 9 एपिसोड वाली यह ड्रामा सीरीज़ भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 22 नवंबर को सिर्फ प्राइम वीडियो पर हिंदी में प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया है। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

चहल-पहल भरे कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज में बेबाक अंदाज़ वाली 6 युवतियों की कहानी दिखाई गई है, जो ऐसे शहर और देश में अपना एक डांस ग्रुप बनाती हैं, जहाँ उनकी पसंद के इस डांस स्टाइल, यानी वैकिंग के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। ये लड़कियाँ साथ मिलकर 'वैक गर्ल्स' नाम से एक डांस ग्रुप बनाती हैं और सुर्खियों में छा जाती हैं। वैकिंग की जानकार और ग्रुप की कोरियोग्राफर, इशानी (मेखोला बोस द्वारा निभाया गया किरदार) इस ग्रुप की लीडर हैं, जबकि उत्साह से भरी और निडर स्वभाव की लोपा (रिताशा राठौर द्वारा निभाया गया किरदार) इस ग्रुप की मैनेजर हैं। इस सीरीज में डांस फ्लोर पर और उसके बाहर उनके साहसिक कारनामों को दिखाया गया है, जो अपनी निजी ज़िंदगी की चुनौतियों, परिवार के अरमानों, समाज के कायदों का सामना करती हैं।

प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ़ ऑरिजिनल्स, निखिल मधोक ने कहा, "हमें इस बात की खुशी है कि हम बेहद अनुभवी फिल्ममेकर, सूनी तारापोरेवाला के साथ मिलकर वैक गर्ल्स  को दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं। पहली नज़र में यह डांस से बेहद लगाव रखने वाली लड़कियों की कहानी लगती है, लेकिन गहराई से देखने पर पता चलता है कि वैक गर्ल्स दुनिया के ऐसे हर इंसान को हौसला देने वाली कहानी है जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं। हमें लगता है कि 22 नवंबर को जब इस कहानी का वर्ल्डवाइड प्रीमियर होगा, तो यह दुनिया भर के दर्शकों, खासकर युवाओं को बेहद पसंद आएगी।"

सूनी तारापोरेवाला ने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि, "मैंने पहली बार मेखोला बोस को डांस करते हुए देखा और उसी वक्त से मैं वैकिंग पर फिदा हो गई, जबकि इससे पहले तक मुझे ये भी मालूम नहीं था कि इसे क्या कहते हैं। ये कहानी भी उन्हीं से प्रेरित है जो लीक से हटकर होने के साथ-साथ बेहद मजेदार भी है, और वैक गर्ल्स  को दुनिया के सामने पेश करने को लेकर मेरी खुशियाँ सातवें आसमान पर हैं। लेकिन ये किसी सामान्य डांस शो की तरह नहीं है। सभी 6 लड़कियों की शख़्सियत बिल्कुल अलग है, जिनमें से हरेक की अपनी-अपनी समस्याएँ हैं जो दर्शकों को पसंद आएंगी, और वे किसी-न-किसी किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे। लेकिन इन सभी लड़कियों में एक समानता है। वे सभी पुराने तौर-तरीकों को चुनौती देने वाली और निडर स्वभाव की हैं, जो अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीती हैं और कड़ी मेहनत से अपना मुकाम बनाती हैं। मैं प्राइम वीडियो, इस शो में साथ मिलकर काम करने वाली बेमिसाल टीम और अपने प्रदर्शन से हैरत में डाल देने वाली इन सभी लड़कियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से मेरे सपने को साकार किया है। अब मुझे दर्शकों के साथ डांस करने का बेसब्री से इंतज़ार है।"

मैटर एंटरटेनमेंट के संस्थापक, केलब फ्रैंकलिन ने कहा, "जब सूनी ने पहली बार हमें वैक गर्ल्स के बारे में बताया, तो उनका ये विचार हमें यह बेहद पसंद आया। एक ऐसा शो बनाने का मौका पाकर हम बेहद उत्साहित थे, जिसमें हालातों को बदलने में डांस की ताकत और इंसानी जज़्बे की जीत को बखूबी दिखाया गया है। इस शो ने हमें इन महान कलाकारों को सक्षम बनाने का बेहतरीन अवसर दिया है, जिन्होंने सही मायने में ग्लोबल प्लेटफॉर्म के साथ वैकिंग की कला में महारत हासिल की है।"

चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट के संस्थापक, विकेश भूटानी ने कहा, "वैक गर्ल्स की कहानी सचमुच बेहद शानदार है, जिसे उम्दा कहानियों को पर्दे पर उतारने के लिए सच्ची लगन से काम करने वाली बेमिसाल टीम ने साथ मिलकर तैयार किया है। यह शो महज एक डांस ड्रामा से कहीं बढ़कर है, जो सूनी के विज़न की वजह से ही संभव हो पाया है। यह एक इंसान की उम्मीदों, उसके अरमानों और खुद की पहचान को गहराई से बयां करने वाली कहानी है, जिसमें उन्हें ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए दिखाया गया है। हम सभी का मन मोह लेने वाली एक ऐसी कहानी पेश करना चाहते हैं, जो हमारे भारतीय दर्शकों को पसंद आने के साथ-साथ पूरी दुनिया के दर्शकों को भी लुभाए। हमें खुशी है कि प्राइम वीडियो के ज़रिये वैक गर्ल्स की ये कहानी दुनिया के 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में दर्शकों तक पहुँचेगी।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!