मुंबई में दिखी प्राइम वीडियो की 'द ट्राइब' की धूम, लॉन्च पार्टी में दिखे सभी सितारें!

Updated: 05 Oct, 2024 01:56 PM

prime video s  the tribe  was seen in mumbai

द ट्राइब की कास्ट अपने नए रियलिटी सीरीज द ट्राइब के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुई जो अब सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। द ट्राइब की कास्ट अपने नए रियलिटी सीरीज द ट्राइब के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुई जो अब सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है। यह ग्लैमरस इवेंट मुंबई के एक हाई-एंड वेन्यू में हुआ। जहां अलाना पांडे, अलाविया जाफरी, सृष्टि पोरी, आर्यना गांधी, अल्फिया जाफरी, और हार्दिक जावेरी जैसे कास्ट पहुंची। सभी कास्ट मेंबर्स ने ब्लू कार्पेट पर वॉक करते हुए सभी की नजरें पर अपनी तरफ खींची।

जब दोस्तों और परिवार के लोग जश्न में शामिल हुए तो माहौल खुशनुमा हो गया। इस खास मौके पर सारा तेंदुलकर, जावेद जाफ़री, रूमी जाफ़री, अवनीत कौर, पलक तिवारी, मीज़ान जाफ़री, तान्या देओल, सई मांजरेकर, क्रिस्टल डिसूज़ा, आलिया कश्यप और सूफ़यान नाडियाडवाला जैसे अनूठे मेहमान शामिल थे जो अपनी नई सीरीज़ द ट्राइब का सपोर्ट करने के लिए एक साथ आए।

धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तले बनी इ. सीरीज में करण जौहर, अपूर्व मेहता और अनीशा बेग जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज इसमें एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि द ट्राइब युवा, ग्लैमरस और कमाल के कंटेंट क्रिएटर्स के सफर को दिखाता है जिनमें अलाना पांडे, अलाविया जाफ़री, सृष्टि पोरी, आर्यना गांधी और अल्फ़िया जाफ़री शामिल हैं साथ ही डिजिटल प्रचारक और इन्वेस्टर हार्दिक ज़वेरी भी हैं।

इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ये लोग अपने परिवारों से दूर और कम्फर्ट जोन से बाहर आकर लॉस एंजिल्स में शिफ्ट होते हैं जहां वे अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं। अब आप इस रियलिटी ड्रामे को प्राइम वीडियो पर हिंदी में देख सकते हैं वो भी इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ।

Source: Navodaya Times

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!