Edited By Varsha Yadav,Updated: 04 Mar, 2024 01:52 PM
![prime video shares glimpse of next young adult series premiere on this day](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_3image_13_51_558927029nextadultseriespp-ll.jpg)
रखिए वंदना वैली के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के स्टूडेंट्स की रहस्यमयी जिंदगी में कदम। बता दें कि प्राइम वीडियो ने आने वाले सीरीज का टीज़र शेयर किया है, जो फ्रेंडशिप, बॉन्ड्स और सिस्टरहुड पर बेस्ड है।
नई दिल्ली। रखिए वंदना वैली के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के स्टूडेंट्स की रहस्यमयी जिंदगी में कदम। बता दें कि प्राइम वीडियो ने आने वाले सीरीज का टीज़र शेयर किया है, जो फ्रेंडशिप, बॉन्ड्स और सिस्टरहुड पर बेस्ड है। इसमें सात फ्री-स्पिरिटेड लड़कियां अपनी ज़िंदगी के शुरुआती साल साथ बिताती हैं, जो अपने खुद के एक कोड #BGDC के साथ रहती हैं।
इसमे अवंतिका वंदनपु, अनीत पद्दा, दलाई, विदुषी, लक्यिला, अफरा सैयद, और अक्षिता सूद लीड रोल्स में हैं, इस सीरीज में पूजा भट्ट, राइमा सेन, जोया हुसैन, और मुकुल चड्डा भी हैं। सीरीज 14 मार्च को प्राइम वीडियो हिंदी में शुरू होगी, और तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी अवलेबल होगी।