Edited By suman prajapati,Updated: 02 Feb, 2025 05:02 PM
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिलहाल महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म SSMB29 की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो कैजुअल वियर में बेहद अट्रैक्टिव लगी।...
मुंबई. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिलहाल महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म SSMB29 की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो कैजुअल वियर में बेहद अट्रैक्टिव लगी। एयरपोर्ट से पीसी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा एयरपोर्ट से बाहर आते ही पैपराजी को हैप्पी पोज दे रही हैं। वह हाय करते हुए कैमरे के सामने अपना टशन दिखा रही हैं।
इस दौरान प्रियंका व्हाइट शर्ट के साथ मैचिंग शॉर्ट्स और सिर पर मैचिंग कलर की कैप में काफी गॉर्जियस लग रही है। चेहरे पर चश्मा और हाथ में बैग लिए प्रियंका कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं।
बता दें, महेश बाबू और एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म SSMB29 आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को फिल्म में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। SSMB29 को दो भागों में बनाया किया जाना है, जिसमें पहली किस्त 2027 में और दूसरी किस्त 2029 तक रिलीज़ होने की उम्मीद है।