mahakumb

कॉमेडी, मॉर्डन लव ड्रामा है सीरीज प्यार का प्रोफेसर, प्रणय सचदेवा का दमदार अभिनय

Updated: 17 Feb, 2025 04:41 PM

pyaar ka professor review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है सीरीज प्यार का प्रोफेसर

वेब सीरीज : प्यार का प्रोफेसर  
कलाकार : प्रणव सचदेवा, संदीपा धर, महेश बलराज, आलिशा चोपड़ा, बाबला कोचर, गुरनवदीप सिंह, हनीफ़ मेमन     
निर्देशक :  अक्षय चौबे 
ओटीटी प्लेटफार्म : अमेजॉन एमएक्स प्लेयर 
रेटिंग्स : 3*

प्यार का प्रोफेसर : आज के दौर में हर चीज का कोर्स करवाया जा रहा है। हीरो बनने की ट्रेनिंग से लेकर गायकी तक सिखाई जा रही है। ऐसे में कई युवाओं के दिल की ख्वाहिश होती है कि कितना अच्छा होता अगर लड़कियों को इंप्रेस करने का भी कोई कोर्स किया जा सकता।  हालांकि लव गुरु बनकर कई लोग ऑनलाइन प्रेम से जुड़ी समस्याओं का हल बताते हैं। मगर इन दिनों प्रणव सचदेवा “प्यार का प्रोफेसर” बनकर लड़कियां पटाने के गुण सिखा रहे हैं। “प्यार का प्रोफेसर”  वेब सीरीज वेलेंटाइन डे के मौके पर ऐमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है। यह ओरिजनल सीरीज अपनी अनोखी कहानी, उसके कॉमिक अंदाज को लेकर चर्चा में है।

कहानी
फिल्म का मुख्य किरदार वैभव लड़कों को लड़कियां पटाने के गुण बताता है। लड़कियों को कैसे इंप्रेस करना है वो युवाओं को सिखाता है। फिर एक नेता (पंकज हुड्डा) महेश बलराज वैभव से ट्रेनिंग लेने की गुजारिश करता है। फिल्म में मोड़ तब आता है जब नेता की पत्नी मल्लिका (संदीपा धर) को वैभव अपना दिल दे बैठता है। इसके बाद काफी ड्रामा, ट्विस्ट और कॉमेडी नजर आती है। कहानी में क्या क्या रोमांचक होने वाली है इसके लिए आपको पूरी सीरीज देखनी होगी।

अभिनय
अभिनय की बात करें तो वैभव के रूप में प्रणव सचदेवा ने गजब अदाकारी की है। अपनी नेचुरल एक्टिंग से प्रणव ने असर छोड़ा है। मल्लिका के रूप में संदीपा धर ने भी अपने काम को बखुबी अंजाम दिया है। महेश बलराज ने पंकज हुडा के रूप में प्रभावित किया है। अनामिका चोपड़ा ने अलीशा चोपड़ा को पर्दे पर जिया है। वैभव के पिता के रोल में बाबला कोचर, लव के रूप में गुरुनव सिंह और प्रधान की भूमिका में हनीफ मेमन के कार्य भी उल्लेखनीय हैं। 

निर्देशन और लेखन
सीरीज का निर्देशन अक्षय चौबे ने सटीक तरीके से किया है। प्यार का प्रोफेसर की राइटिंग प्रशंसीय है और यह कमाल भी प्रणव सचदेवा का है। उन्होंने इतनी कसी हुई स्क्रिप्ट को इतने मनोरंजक अंदाज में लिखी है कि सीरीज रोचक और कॉमिक बन गई है। प्यार का प्रोफेसर की कहानी को जिस तरह नरेट और प्रस्तुत किया गया है वह दर्शकों को बांधकर रखता है। प्यार के इस महीने में यह रोमांटिक कॉमेडी दर्शनीय है जिसमें ड्रामा और हास्य का भरपूर तड़का है। वेब सीरीज प्यार का प्रोफेसर एक खूबसूरत स्टोरी और कई ऐक्टर्स की अद्भुत अदाकारी की वजह से देखने लायक है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!