mahakumb
budget

'महेश भट्ट जिस तरह की हॉरर फिल्में बनाते हैं, वैसी फिल्म तो कभी ना करूं' - Rahul B Kumar

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 27 Dec, 2024 09:45 AM

rahul b kumar gave statement about mahesh bhatt

‘'लव इज़ फॉरएवर' Love is forever नए साल में10 जनवरी 2025 को हिंदी,तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर राहुल बी कुमार ने बातचीत की।

मुंबई। एक्टर राहुल बी कुमार की हॉरर फिल्म ‘'लव इज़ फॉरएवर' Love is forever नए साल में10 जनवरी 2025 को हिंदी,तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर राहुल बी कुमार ने बातचीत की। पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ खास अंश…

इस फिल्म में ऐसी क्या खास बात हैं, इसमें आप क्या भूमिका निभा रहे हैं?

इस फिल्म में मेरी बहुत ही अहम भूमिका है। इसमें एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका है। जिस लड़की को पसंद करता हूं उसी से शादी हो जाती है। उसके बाद उसके जीवन में क्या- क्या घटित होता है। यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। यह अब बनी हॉरर फिल्मों से काफी अलग है। 

इस  हॉरर फिल्म में काम करने का अनुभव कैसा रहा? 

बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है। यह उस तरह की हॉरर फिल्म नहीं है, जिस तरह की हॉरर फिल्में महेश भट्ट बनाते हैं। पहले की हॉरर फिल्मों में अडल्ट सीन बहुत होते थे। आज की जनरेशन उस तरह की हॉरर फिल्में नहीं पसंद करती है। उन्हें अच्छा कंटेंट देखना पसंद है। हमारी फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है। इसमें सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा काम किया है। 

फिल्म के को-स्टार के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा है? 

इस फिल्म में मेरे को-स्टार रुसलान मुमताज और कर्णिका मंडल हैं। रुसलान मुमताज के साथ इस फिल्म में पहली बार काम कर रहा हूं। कर्णिका मंडल के साथ पहले काम कर चुका हूं। दोनों के साथ ही इस फिल्म काम करने का बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है। शूटिंग खत्म होने के बाद भी मैं सेट पर एक सप्ताह तक सारी चीजों को समझने में रुका रहा। 

फिल्म के डायरेक्टर के साथ कैसे अनुभव रहें? 

बहुत ही बढ़िया अनुभव रहा है। मैं साउथ में पहले ही कई फिल्मों में काम कर चुका हूं, वो मुझे जानते थे। डायरेक्टर एस.श्रीनिवास ने बहुत ही अच्छा काम किया है और कलाकारों से बहुत ही प्यार से काम निकलवाया है। 

क्या यह फिल्म किसी फिल्म या सत्य घटना से इंस्पायर है? 

नहीं, यह फिल्म किसी भी फिल्म या किसी सत्य घटना से इंस्पायर नहीं है। यह पूरी तरह से काल्पनिक फिल्म है।  फिल्म देखने के बाद दर्शकों को शाहरुख खान की ‘डर’ और नाना पाटेकर की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ की याद आएगी, लेकिन यह फिल्म उससे काफी अलग है।

आप निजी जीवन में भूत प्रेत में विश्वास रखते हैं, कभी ऐसा कोई अनुभव? 

दस साल पहले की एक घटना है। मुंबई से सटे एक जगह ऐरोली हैं। एक बार रात को बहुत देर हो चुकी थीं। मैं ऑटो से रात एक बजे जा रहा था। थाने घोडबंदर के एक बस स्टॉप पर एक लड़की अकेली खड़ी थी। ऑटो वाले से कहा कि एक लड़की अकेली रात में खड़ी है, उसे भी बैठा लो। ऑटो वाले ने जैसे ही ऑटो उसकी तरफ मोड़ा तो वह दिखाई नहीं दी। उसके बाद से मैंने तय किया किया कि रात के दस बजे के बाद किसी को लिफ्ट नहीं देंगे। 

आप साउथ में कई फिल्में कर चुके हैं, वहां काम करने का अनुभव कैसा होता है? 

साउथ के लोग हमेशा काम में आगे रहते हैं और आगे भी रहेंगे। उनका काम करने का तरीका हमारे बॉलीवुड से बहुत अलग है। हम हिंदी फिल्म बनाते हैं और इंग्लिश में बात करते हैं। लेकिन साउथ के लोग जिस भाषा में फिल्म बनाते हैं, उसी भाषा में बात करते हैं। यहां तक कि सामने वाला ऐक्टर जो भाषा समझता है, उसी भाषा में सीन समझाते हैं।
 
इस फिल्म के अलावा और कौन सी आपकी फिल्म आने वाली है? 

इसके बाद मेरी एक फिल्म ‘हथौड़ा सिंह’ आएगी। यह बहुत ही अच्छी फिल्म है।  इसके अलावा मेरी एक और फिल्म ‘जैकी भाई’ आएगी। इसमें मेरी लीड भूमिका है। इसमें कर्णिका मंडल और मिमोह चक्रवर्ती जैसे कई बड़े सितारें हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!