रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने खास आयोजन में पापाराजी की कराई नन्ही दुआ से मुलाकात

Updated: 24 Dec, 2024 10:54 AM

ranveer singh and deepika padukone made paparazzi meet daughter dua

पहली बार, इंडस्ट्री के पापाराजी को 'दुआ' से मिलने का मौका मिला। इस मौके पर रणवीर और दुआ ने पापाराजी का धन्यवाद किया और उनके लगातार प्यार और सपोर्ट के लिए आभार जताया।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, जो बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं, ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर फैंस को खुश कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मैटरनिटी शूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसने दुनियाभर के लोगों के दिलों को छू लिया।

 8 सितंबर को इस कपल ने अपनी बेबी गर्ल का अपने जीवन में स्वागत किया, जिससे उनके चाहने वालों के दिलों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस खुशखबरी को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा, जिसका मतलब है आशीर्वाद और प्यार।

हाल ही में, रणवीर सिंह के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पापाराजी ने उनसे बड़ी उम्मीद से उनकी बेटी 'दुआ' से मिलने की मांग की थी। ऐसे में, इस कपल ने उनकी यह ख्वाहिश पूरी की और मुंबई में एक खास आयोजन के दौरान बेबी 'दुआ सिंह' से उन्हें मिलवाया।

 पहली बार, इंडस्ट्री के पापाराजी को 'दुआ' से मिलने का मौका मिला। इस मौके पर रणवीर और दुआ ने पापाराजी का धन्यवाद किया और उनके लगातार प्यार और सपोर्ट के लिए आभार जताया। उनका यह प्यारा जेस्चर सभी को मुस्कराहट दे गया और यह कपल की सादगी और विनम्रता को दिखाता है।

दीपिका और रणवीर अपनी पैरेंटहुड के हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं, और अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद अपनी छोटी सी बच्ची के साथ समय बिता रहे हैं। यह कपल परिवार के लिए अपने समर्पण से फैंस को बहुत इंप्रेस कर रहा है, जो अब उनकी बेटी की एक झलक देखने के लिए उत्सुक हैं। यह दिन पापाराजी के लिए एक खास पल बन गया है। क्योंकि पापाराजी ने दुआ से पहले मुलाकात की है, और यहां अब हम नन्हीं दुआ का चेहरा देखने का इंतजार और नहीं कर सकते।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!