रवि दुबे और सरगुन मेहता ने लॉन्च किया ‘दिल को रफू कर ले’ का ट्रेलर, आयशा खान और करण वी ग्रोवर की जोड़ी ने दर्शकों को किया प्रभावित!

Updated: 06 Dec, 2024 05:22 PM

ravi dubey and sargun mehta launch the trailer of  dil ko rafu kar le

पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने नए फैमिली एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म ड्रीमियाटा ड्रामा के पहले शो ‘दिल को रफू कर ले’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी कर दिया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने नए फैमिली एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म ड्रीमियाटा ड्रामा के पहले शो ‘दिल को रफू कर ले’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी कर दिया है। आयशा खान और करण वी ग्रोवर स्टारर यह शो प्यार, रिश्तों और शादी की जटिलताओं पर आधारित एक इमोशनल ड्रामा है।

कहानी निशान (करण वी ग्रोवर) और निक्की (आयशा खान) की है, जो अपनी-अपनी कमजोरियों के साथ जीवन और प्रेम के सफर में आगे बढ़ रहे हैं। उनके विचार, इच्छाओं और जीवनशैली के अंतर के कारण उनका रिश्ता कठिनाइयों से गुजरता है। शादी के बंधन का महत्व उन्हें अपने रिश्ते पर फिर से सोचने को मजबूर करता है। ट्रेलर में टूटे दिल, आत्म-खोज और उनके रिश्ते को फिर से जोड़ने की कोशिशों की झलक मिलती है।

ट्रेलर में आयशा खान का किरदार अपने साथी से प्यार की भावुक मांग करता नजर आता है, जो शो के भावनात्मक ड्रामा के तीव्रता को उजागर करता है। वहीं, करण वी ग्रोवर का निशान के रूप में शानदार अभिनय इस कहानी में गहराई और संवेदनशीलता लाता है।

‘दिल को रफू कर ले’ अपनी सजीव कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के साथ रोमांस के जॉनर को नया आयाम देने के लिए तैयार है। यह शो प्यार, इंसानी कमजोरियों और शादी की ताकत को खूबसूरती से दर्शाता है। ड्रीमियाटा ड्रामा के अन्य शोज़ की बात करें तो इसमें गौहर खान और ईशा मालवीय अभिनीत ‘लवली लॉला’ भी शामिल है।

Source: Navodaya Times

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!