ऋचा चड्ढा और अली फजल की गर्ल्स विल बी गर्ल्स का प्राइम पर प्रीमियर,18 दिसंबर को भारत में होगी स्ट्रीम

Updated: 04 Dec, 2024 04:24 PM

richa chadha and ali fazal girls will be girls premieres on prime

​​​​​​प्राइम वीडियो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है। प्राइम ने हाल ही में आने वाली फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स की एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग प्रीमियर का ऐलान किया है।

नई दिल्ली।  प्राइम वीडियो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है। प्राइम ने हाल ही में आने वाली फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स की एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग प्रीमियर का ऐलान किया है।

यह एक इंडो-फ्रेंच जॉइंट प्रोडक्शन है और एक बहुत ही सराही गई यंग अडल्ट ड्रामा है। इसे पुशिंग बटन स्टूडियो, डोल्से वीटा फिल्म्स और क्रॉलिन एंगल फिल्म्स के तहत ऋचा चड्ढा, क्लेयर चासग्ने और शुचि तलाती ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अली फज़ल इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। गर्ल्स विल बी गर्ल्स दर्शकों को सपनों, आकांक्षाओं, भावनात्मक संघर्षों और आने वाली उम्र के लम्हों की एक रोमांचक यात्रा पर ले जाती है। यह ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के पुशिंग बटन स्टूडियो का पहला प्रोडक्शन है।

यह लेखक शुचि तलाती की डायरेक्टोरियल डेब्यू भी है और इसमें प्रीति पाणिग्राही और केसव बिनॉय किरॉन मुख्य भूमिकाओं में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि मशहूर एक्ट्रेस कानी कुसरुटी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म को अपनी मजबूत कहानी और बेहतरीन अभिनय के लिए बहुत सराहना मिली है और इसने कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड्स जीते हैं। गर्ल्स विल बी गर्ल्स 18 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर भारत में एक्सक्लूसिव रूप से प्रीमियर होगी।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

गर्ल्स विल बी गर्ल्स एक दिल छू लेने वाली और इंप्रेसिव कहानी है, जो किशोरावस्था और समाज की अपेक्षाओं को महिला के नजर से दिखाती है। यह फिल्म 18 साल की मीरा के संघर्षों को दर्शाती है, जो अपनी विद्रोही सोच और भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरती है, साथ ही अपनी मां के अधूरे जीवन के अनुभवों से जूझती है। फिल्म का ट्रेलर एक शानदार और आकर्षक झलक पेश करता है, जो इसे एक सिनेमेटिक जेम बनाने का वादा करता है। ट्रेलर अपनी शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी ओर खींचता है, और मीरा की नजरों से उसके इस सफर को दिखाता है। इसकी बेहतरीन कहानी और दिलचस्प किरदार इसे एक जरूरी और मस्ट वॉच फिल्म बनाते हैं।

मनीष मेघानी, डायरेक्टर - कंटेंट लाइसेंसिंग, प्राइम वीडियो, इंडिया ने कहा, "प्राइम वीडियो पर हम हमेशा ऐसी अलग और अनोखी कहानियाँ लाने के लिए कमिटेड है, जो न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करें, बल्कि उन्हें सोचने पर भी मजबूर करें और विचारपूर्ण बातचीत को बढ़ावा दें।" उन्होंने आगे कहा, "यह एक ऐसी फिल्म है जो युवाओं के सामने आने वाली अनोखी समस्याओं, खोजों और जटिलताओं को दिखाती है, और गर्ल्स विल बी गर्ल्स एक बेहतरीन फिल्म है जिसे देखना वाकई दिलचस्प है। यह फिल्म दुनिया भर में आइकॉनिक फिल्म फेस्टिवल्स में सराही गई है, और हमें खुशी है कि हम इसे प्राइम वीडियो पर हमारे दर्शकों के लिए लॉन्च कर रहे हैं। इस फिल्म का हमारे लिए एक खास मतलब है क्योंकि यह पुशिंग बटन स्टूडियो का डेब्यू प्रोडक्शन है, जिसे अभिनेता-जोड़ी रिचा चड्ढा और अली फज़ल ने स्थापित किया है, जिन्होंने हमारी कई सफल भारतीय ओरिजिनल्स में काम किया है।"

ऋचा चड्ढा, जो इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं, ने कहा, "गर्ल्स विल बी गर्ल्स एक ऐसी फिल्म है जो युवा वयस्कों के असली अनुभवों को दिखाती है, जो किशोरावस्था की विद्रोही भावना को और साथ ही वयस्क बनने की चुनौतियों को दिखाती है, जहां पीढ़ियों के बीच टकराव और स्वतंत्रता की तलाश आम होती है। हमें बहुत खुशी है कि हमारे इस ड्रीम प्रोजेक्ट का विषय दुनियाभर के दर्शकों से जुड़ा है और इसे कई बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफें मिली है। अब जब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर इंडिया में रिलीज हो रही है, तो हमें उम्मीद है कि यह फिल्म देशभर के दर्शकों तक पहुंचेगी और लोग मीरा की कहानी में अपनी खुद की यात्रा के पहलू देख पाएंगे।"

अली फजल, जो फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं, ने कहा, "गर्ल्स विल बी गर्ल्स रिचा और मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह हमारा प्रोड्यूसर के तौर पर पहला प्रोजेक्ट है। इस विजन को साकार करने में हमने दिल, जोश और कड़ी मेहनत लगाई है, और यह हमारे लिए सीखने और बढ़ने का एक शानदार अनुभव रहा है। ग्लोबल दर्शकों से मिली शानदार रिएक्शन ने हमें काफी प्रेरित किया है, जिससे हमें अपनी पैशन को जारी रखने का उत्साह मिला है। इस फिल्म का प्राइम वीडियो पर रिलीज होना, जो हमारे लिए एक दूसरे घर जैसा है, इस प्रोजेक्ट को और भी खास बनाता है।"

डायरेक्टर शुचि तलाती ने कहा, "गर्ल्स विल बी गर्ल्स एक ऐसी फिल्म है जो आने वाली उम्र के बारे में अलग अलग नजरियों को दिखाती है, और इसे महिला की नजर से एक अनोखे तरीके से बताया गया है। इस कहानी को शानदार टीम के साथ बनाया गया है जो एक बेहतरीन अनुभव रहा, और हमें जो इंटरनेशनल पहचान मिली है, वह बहुत ही संतोषजनक है। मुझे खुशी है कि अब भारतीय दर्शक प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का अनुभव कर पाएंगे।"

गर्ल्स विल बी गर्ल्स को देश-विदेश में काफी तारीफ मिली है। इसे अपनी वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दो अवार्ड्स मिले, जिसमें से एक टॉप अवार्ड,  द ऑडियंस अवार्ड था, जो कि  वर्ल्ड सिनेमा ड्रैमेटिक कैटेगरी में था। इसके बाद फिल्म का सफर जारी रहा और इसे सनडेंस में एक्टिंग के लिए  स्पेशल ज्यूरी अवार्ड, लॉस एंजेलिस के  इंडियन फिल्म फेस्टिवल में  ग्रांड ज्यूरी अवार्ड, जकार्ता  इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बियारिट्ज़ फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड मिला, और ट्रांसिल्वेनिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म के लिए ट्रांसिल्वेनिया ट्रॉफी भी मिला। इसके अलावा, इसे MAMI में चार अवार्ड्स मिले। ये फिल्म और भी कई बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई गई है, जैसे कान्स, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF), और बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, और इसने भारत में MAMI फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!