mahakumb

रितेश सिद्धवानी ने रीयूनियन वीडियो पर दिया दिलचस्प कमेंट, 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल को लेकर बढ़ाई हलचल!

Updated: 22 Jan, 2025 03:48 PM

ritesh sidhwani gave big hint on sequel of  zindagi na milegi dobara

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हमेशा दर्शकों के लिए बेहतरीन फिल्में लाई हैं। इनमें से 2011 में रिलीज़ हुई 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' आज भी एक खास जगह रखती है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हमेशा दर्शकों के लिए बेहतरीन फिल्में लाई हैं। इनमें से 2011 में रिलीज़ हुई 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' आज भी एक खास जगह रखती है। इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला और ये आज भी दिलों पर राज कर रही है। ये सच में भारतीय सिनेमा की सबसे खास फिल्मों में से एक है। इसकी कहानी और अंदाज़ का जादू आज भी लोगों पर छाया हुआ है। इसी बीच, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर एक बड़ा इशारा दिया है।

एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फिल्म के बाकी लीड एक्टर्स, ऋतिक रोशन और अभय देओल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तीनों "द थ्री मुस्केटीर्स" नाम की एक किताब को देख रहे हैं, जिसे अलेक्जेंडर डूमस ने लिखा है। वीडियो में फरहान और ऋतिक इसे "अनबेलीवेबल" और "आउटस्टैंडिंग" कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, वहीं अभय मुस्कुराते हुए किताब को देखते हैं। फरहान ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है: ".@zoieakhtar क्या आपने साइंस देखा?? @ritesh_sid @reemakagti1 @excelmovies @tigerbabyofficial"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

"जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" के कास्ट का यह रियूनियन सचमुच मजेदार था, लेकिन प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी के कॉमेंट ने फिल्म के सीक्वल को लेकर अटकलें तेज़ कर दीं हैं। उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा है: "चलो इसे सच करते हैं, बॉयज़! @faroutakhtar @abhaydeol @hrithikroshan"

रितेश सिद्धवानी की इस कॉमेंट ने बिना किसी शक उत्साह बढ़ा दिया है और इस प्यारी फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है। अब फैंस बेसब्री से आगे की अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!