ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी ने सिंगर निकिता गांधी के साथ एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में मचाया धमाल

Updated: 08 Dec, 2024 04:16 PM

ritwik bhowmik and shreya chaudhary created a stir at ap dhillon s concert

प्राइम वीडियो की बंदिश बैंडिट्स ने एपी ढिल्लों के मच-अवेटेड मुंबई कॉन्सर्ट में अपनी सोलफुल म्यूजिक का जादू बिखेरा और दर्शकों को दीवाना कर दिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो की बंदिश बैंडिट्स ने एपी ढिल्लों के मच-अवेटेड मुंबई कॉन्सर्ट में अपनी सोलफुल म्यूजिक का जादू बिखेरा और दर्शकों को दीवाना कर दिया। शाम की शुरुआत हुई सिंगर निकिता गांधी के जबरदस्त परफॉर्मेंस से, जिन्होंने शो के म्यूजिक एल्बम से ‘घर आ माहि’ गाकर सबका दिल जीत लिया।

जब उनकी दिल छू लेने वाली आवाज़ पूरे वेन्यू में गूंजी, तो एक्साइटमेंट तब और बढ़ गई जब बंदिश बैंडिट्स के लीड एक्टर्स रित्विक भौमिक, श्रेया चौधरी और डिगवी भी इवेंट में शामिल हुए। उनकी मौजूदगी ने फैंस को आने वाले सीजन की म्यूजिकल ब्रिलियंस की झलक दी। 13 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाले इस मच अवेटेड दूसरे सीजन के साथ, म्यूजिकल ड्रामा बंदिश बैंडिट्स एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

इस सीरीज को अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने प्रोड्यूस किया है और आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड के इस प्रोडक्शन में रित्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तेलांग और कुणाल रॉय कपूर जैसे टैलेंटेड एक्टर्स की वापसी होगी। इसके साथ ही नए कास्ट मेंबर्स, जैसे दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्शानी, यशस्विनी दायमा, आलिया कुरैशी और सौरभ नय्यर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!