रॉकस्टार डीएसपी का बेंगलुरु को तोहफा, शानदार डेब्यू कॉन्सर्ट ने जीता सभी का दिल

Updated: 17 Mar, 2025 03:57 PM

rockstar dsp gave spectacular debut concert won everyone heart

'नम्मा बेंगलुरु' 16 मार्च की रात एक संगीत पाराडाइज में तब्दील हो गया, जब रॉकस्टार डीएसपी ने गार्डन सिटी में अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस दिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'नम्मा बेंगलुरु' 16 मार्च की रात एक संगीत पाराडाइज में तब्दील हो गया, जब रॉकस्टार डीएसपी ने गार्डन सिटी में अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस दिया। मदावरा के नाइस ग्राउंड में एक अनोखा संगीत समारोह का आयोजन किया गया जो एक सामान्य कॉन्सर्ट अनुभव से कहीं बढ़कर था। देवी श्री प्रसाद ने बेजोड़ ऊर्जा और करिश्मे के साथ मंच पर कब्जा किया, और उन सुपरहिट गानों की धुनों पर लोगों को झुमाया, जो दशकों से दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं।

डीएसपी का बेंगलुरु शो केवल उनके संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि इसमें गेस्ट परफॉर्मर्स ने भी चार चांद लगा दिए। डांस आइकॉन प्रभु देवा और गणेश आचार्य मंच पर डीएसपी के साथ शामिल हुए, जिससे पूरा ग्राउंड एक विशाल डांस पार्टी में बदल गया, जहां सितारों से भरे आसमान के नीचे हर कोई झूमता नजर आया।

दरअसल, इस शानदार कॉन्सर्ट में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे डीएसपी के पहले लाइव शो का आनंद लेने पहुंचे। किच्चा सुदीप, गोल्डन स्टार गणेश, शिवराजकुमार, अभिनय चक्रवर्ती प्रज्वल देवराज, मन्थिथा कामथ, श्रीमुरली, और अश्विनी पुनीत राजकुमार जैसे कलाकार इस म्यूज़िकल नाइट का हिस्सा बने। इसके अलावा, मशहूर फिल्म निर्माता तरुण सुधीर और पवन वोडेयर भी मौजूद थे, साथ ही संगीतकार हरिकृष्णा, गुरुकिरण, जुडा सैंडी, पूर्णचंद्र तेजस्वी, और निर्माता रॉकलाइन वेंकटेश व वेंकट कोनांकी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यहां तक कि कर्नाटक विधान सभा के सदस्य गली जनार्दन रेड्डी भी इस ऐतिहासिक संगीतमय रात के साक्षी बने।

बेंगलुरु सिर्फ भारत के आईटी सेक्टर का केंद्र ही नहीं, बल्कि अपनी जोशीली नाइटलाइफ के लिए भी जाना जाता है। रॉकस्टार डीएसपी के कॉन्सर्ट में भारी भीड़ ने इस बात को फिर साबित कर दिया। हालांकि शो खत्म हो चुका है, लेकिन डीएसपी ने बेंगलुरु को एक ऐसी यादगार रात दी है, जिसे यह शहर और इसके संगीत प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे!

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!