mahakumb

सिकंदर BTS: शूटिंग के दौरान स्पॉट हुए साजिद नाडियाडवाला और ए. आर. मुरुगादॉस, देखें झलक

Updated: 14 Feb, 2025 03:14 PM

sajid nadiadwala and a r murugadoss were spotted during the shooting

सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं अपनी मच अवेटेड ब्लॉकबस्टर फिल्म सिकंदर के साथ। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं अपनी मच अवेटेड ब्लॉकबस्टर फिल्म सिकंदर के साथ। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। आखिरकार, बॉलीवुड के सुल्तान को एक बार फिर जबरदस्त एक्शन अवतार में देखने का मौका जो मिलने वाला है। इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला, जिनका नाम ही बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की गारंटी है। सलमान और साजिद की जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्में दे चुकी है, और सिकंदर के साथ यह जोड़ी फिर से धमाका करने वाली है। 

सिकंदर का टीजर रिलीज़ होते ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और ये साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है। सलमान खान के दमदार एक्शन और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस ने सभी को फिल्म के लिए और ज्यादा उत्साहित कर दिया है। इसी बीच, फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा खान नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर कर अपने पति से रिक्वेस्ट की है कि शूटिंग जल्द से जल्द पूरी करें, ताकि फैंस को सिकंदर का ट्रेलर देखने का मौका मिल सके।

उन्होंने डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ अपने पति साजिद की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “प्लीज शूटिंग पूरी कीजिए, ताकि हम जल्द से जल्द ट्रेलर देख सकें  आजा आजा रे बतला जा #sikandar #SajidNadiadwala @a.r.murugadoss”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Warda Khan S Nadiadwala 🧚 (@wardakhannadiadwala)

सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मेगा एक्शन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादॉस, जो अपनी दमदार कहानियों और जबरदस्त एक्शन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जो इस प्रोजेक्ट के साथ पहली बार भाईजान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा फिल्म में शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ईद 2025 पर रिलीज़ होने वाली यह फिल्म बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है, और फैंस को भाईजान के इस जबरदस्त एक्शन अवतार का बेसब्री से इंतजार है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!