mahakumb

366 दिन तक ट्रेंड करने के बाद, सलार: पार्ट वन ने मनाया धमाकेदार 1 साल का OTT सेलिब्रेशन!

Updated: 17 Feb, 2025 01:08 PM

salaar part one celebrates 1st year of ott celebration

सलार: पार्ट 1 सीजफायर फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाने के बाद OTT पर भी छा गई और एक अलग ही पहचान बनाई। लगातार 366 दिनों तक ट्रेंड करके, इसने अपना जलवा हर प्लेटफॉर्म पर कायम रखा।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होम्बले फिल्म्स की "सलार: पार्ट 1 – सीजफायर" ने आते ही तूफान ला दिया। प्रशांत नील के डायरेक्शन और प्रभास की दमदार परफॉर्मेंस ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। ये फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाने के बाद OTT पर भी छा गई और एक अलग ही पहचान बनाई। लगातार 366 दिनों तक ट्रेंड करके, इसने अपना जलवा हर प्लेटफॉर्म पर कायम रखा।

"सलार: पार्ट 1 – सीजफायर (हिंदी)" के शानदार 1 साल पूरे होने पर प्रभास ने जताया आभार और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "जियो हॉटस्टार पर 'सलार: सीजफायर' को मिल रहे प्यार से मैं बेहद खुश हूं। खानसार में जल्द ही कदम रखने का और इंतजार नहीं कर सकता।"

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए "सलार: पार्ट 1 – सीजफायर" के 1 साल का जश्न मनाया। - 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

"सलार: पार्ट 1 – सीजफायर" ने हिंदी टीवी प्रीमियर में ब्रेक किए रिकॉर्ड, फिल्म को जबरदस्त 30 मिलियन व्यूअर्स ने देखा। बॉक्स ऑफिस पर ₹700 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने और OTT पर टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में बने रहने के बाद, अब सैटेलाइट रिलीज़ में भी "सलार" ने इतिहास रच दिया।

"खानसार" की दुनिया ने दुनियाभर के दर्शकों को दीवाना बना दिया, हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। फिल्म ने ऐसा सरप्राइज़ दिया है कि फैंस अब "सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्व" का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जो 2026 में रिलीज़ होने वाली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!