mahakumb

सलमान खान और एटली की फिल्म पोस्टपोन, क्या रजनीकांत की डेट्स बनी वजह?

Updated: 06 Mar, 2025 11:30 AM

salman khan and atlee film postponed

सलमान खान देशभर में जबरदस्त फैनबेस एंजॉय करते हैं। उन्होंने बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

नई दिल्ली। सलमान खान देशभर में जबरदस्त फैनबेस एंजॉय करते हैं। उन्होंने बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हाल ही में उनका नाम साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली के साथ जुड़ रहा था, जिससे फैंस काफी एक्साइटेड थे। लेकिन अब ताज़ा अपडेट ये है कि ये प्रोजेक्ट फिलहाल रोक दिया गया है। इसकी वजह बनी हैं रजनीकांत की डेट्स, जिसके चलते फिल्म को अभी होल्ड पर डाल दिया गया है।

एटली और सलमान खान के बीच एक मेगा-बजट, दो हीरो वाली फिल्म को लेकर एडवांस बातचीत चल रही थी। इस फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस करने वाली थी। बताया जा रहा था कि यह एक पुनर्जन्म पर आधारित पीरियड ड्रामा होगा, जिसकी भव्यता गेम ऑफ़ थ्रोन्स जैसी होगी। लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट फिलहाल बैक बर्नर पर डाल दिया गया है। इसके पीछे की वजह को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।

एक इंडस्ट्री से जुड़े सोर्स के मुताबिक, "सलमान खान के साथ बनने वाली A6 फिल्म शुरू से ही दो हीरो वाली बड़े लेवल की प्लानिंग थी। मेकर्स का इरादा था कि नॉर्थ और साउथ, दोनों से टॉप स्टार्स को कास्ट किया जाए, ताकि 650 करोड़ के इस मेगा बजट को जस्टिफाई किया जा सके। सलमान ने फिल्म के लिए हां कर दी थी, और एटली व सन पिक्चर्स को भरोसा था कि वे कमल हासन या रजनीकांत में से किसी एक को फाइनल कर लेंगे।" हालांकि, तमिल सिनेमा के इन दो दिग्गजों से करीब छह महीने तक बातचीत चलती रही, लेकिन अलग-अलग वजहों से मामला फाइनल नहीं हो पाया। अब प्रोजेक्ट फिलहाल रुका हुआ है, और आगे क्या होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है।

सोर्स ने आगे बताया, "कमल हासन इस फिल्म में सलमान खान के पिता का रोल करने को लेकर कन्फ्यूज थे, वहीं रजनीकांत की डेट्स पहले से ही कूली और जेलर 2 के लिए 2026 की शुरुआत तक बुक हैं। इतना ही नहीं, जेलर 2 के बाद भी वे एक और फिल्म साइन करने वाले हैं, जिससे उनकी डेट्स पूरी तरह ब्लॉक हो गई हैं। जब इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ बात नहीं बनी, तो एटली और सन पिक्चर्स ने कई और ऑप्शंस तलाशे, लेकिन उन्हें रजनीकांत या कमल हासन का परफेक्ट रिप्लेसमेंट नहीं मिला। मेकर्स किसी ऐसे नाम की तलाश में थे, जो डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से लोकल लैंग्वेज (जैसे तमिल में रजनीकांत/कमल हासन) में बड़ा रेवेन्यू ला सके। लेकिन इस मार्केट वैल्यू के साथ सीनियर सुपरस्टार्स के ऑप्शंस काफी लिमिटेड थे।"

मेकर्स ने इंटरनेशनल लेवल पर भी कोशिश की। "सिलवेस्टर स्टेलोन से पैरलल लीड के लिए बातचीत शुरू की गई थी, लेकिन फाइनेंशियल डील सेट नहीं हो पाई। अब टीम दूसरे इंटरनेशनल एक्टर्स को कास्ट करने के ऑप्शन तलाश रही है, लेकिन यह प्रोसेस ज्यादा समय ले सकता है क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट्स और दूसरी शर्तों की वजह से चीजें जल्दी फाइनल नहीं हो रहीं," सोर्स ने बताया।

सोर्स ने आखिर में कहा, "काफी कोशिशों के बाद, एटली, सलमान और सन पिक्चर्स ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट को रोकने और भविष्य में साथ काम करने का फैसला किया है। कुछ फिल्में सिर्फ दो इंडस्ट्रीज के कोलैबोरेशन से ही बन सकती हैं—चाहे वो नॉर्थ-साउथ का मेल हो या इंडिया-हॉलीवुड का। ऐसे बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स को पूरा होने में समय लगता ही है।"

अब देखना दिलचस्प होगा कि एटली की फिल्म में सलमान खान के साथ आखिर कौन जुड़ता है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ये दिग्गज मिलकर कैसी सिनेमाई धमाकेदार पेशकश लेकर आते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!